एनडीए के लिए आवेदन करें 29 तक
एनडीए के लिए आवेदन करें 29 तक जमशेदपुर. यूपीएससी की राष्ट्रीय रक्षा एकेडमी अौर नौसेना एकेडमी परीक्षा-1 (एनडीए) में शामिल होने के लिए शनिवार से अॉनलाइन आवेदन हो रहा है. यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कोई भी इच्छुक उम्मीदवार एनडीए की परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकेगा. आवेदन करने की अंतिम […]
एनडीए के लिए आवेदन करें 29 तक जमशेदपुर. यूपीएससी की राष्ट्रीय रक्षा एकेडमी अौर नौसेना एकेडमी परीक्षा-1 (एनडीए) में शामिल होने के लिए शनिवार से अॉनलाइन आवेदन हो रहा है. यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कोई भी इच्छुक उम्मीदवार एनडीए की परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकेगा. आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जनवरी तय की गयी है. परीक्षा में अॉब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी. इस परीक्षा के जरिये एनडीए की कुल 320, जबकि नौसेना की कुल 55 सीट पर भर्ती होगी. एनडीए की कुल 320 सीटों में सेना की कुल 208, नौसेना की कुल 42 अौर वायुसेना की 70 रिक्त पदों को भरा जायेगा. परीक्षा में दो पेपर होंगे. पहले पेपर में मैथ, जो 300 अंकों का होगा. जबकि, दूसरा पेपर जेनरल एबिलिटी का होगा. यह परीक्षा 600 अंकों का होगा. परीक्षा की अवधि ढाई घंटे तय की गयी है.