घटेगा कट अॉफ, नहीं जारी होगी आंशर की
घटेगा कट अॉफ, नहीं जारी होगी आंशर की -जैट : इस बार काफी टफ रही परीक्षा पर बी-एक्सपर्ट ने लगाये कयास लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर एक्सएलआरआइ समेत देश के करीब 120 बिजनेस स्कूलाें में दाखिले के लिए होने वाली जैट की परीक्षा इस बार काफी टफ रही. इसी वजह से बी-एक्सपर्ट की अोर से कयास […]
घटेगा कट अॉफ, नहीं जारी होगी आंशर की -जैट : इस बार काफी टफ रही परीक्षा पर बी-एक्सपर्ट ने लगाये कयास लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर एक्सएलआरआइ समेत देश के करीब 120 बिजनेस स्कूलाें में दाखिले के लिए होने वाली जैट की परीक्षा इस बार काफी टफ रही. इसी वजह से बी-एक्सपर्ट की अोर से कयास लगाये गये हैं कि इस बार कट अॉफ हर वर्ष की तुलना में घटेगा. इधर, इस बार परीक्षा होने के बाद अब तक आंशर की भी जारी नहीं की गयी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक्सएलआरआइ प्रबंधन इस बार आंशर की जारी नहीं करेगा. बताया गया कि पिछली बार जारी हुई आंशर की में दो प्रश्नों के उत्तर गलत दिये गये थे, शायद इसी कारण इस बार आंशर की जारी नहीं होगी.जनवरी के अंतिम सप्ताह में जारी होगा रिजल्ट एक्सएलआरआइ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जनवरी के अंतिम सप्ताह में जैट का रिजल्ट जारी किया जायेगा. इस रिजल्ट के बाद जीडी-पीआइ होगी. दोनों के स्कोर को जोड़कर फाइनल रिजल्ट जारी किया जायेगा. जैट के स्कोर के आधार पर करीब 2500 विद्यार्थियों को कॉल किया जायेगा. इसमें से बीएम के लिए 180 अौर एचआरएम के लिए कुल 180 विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा. ——-वर्ष 2016 का संभावित कट अॉफ बिजनेस मैनेजमेंट : 94.23 ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट : 90.04 ग्लोबल एमबीए प्रोग्राम : 90.04 जनरल मैनेजमेंट : 67.98