161 दंत रोगियों का हुआ इलाज, उमा1
161 दंत रोगियों का हुआ इलाज, उमा1 जमशेदपुर. झारखंड ह्यूमन राइट्स कांफ्रेंस के तत्वावधान में गुरुवार को साकची स्थित हावड़ा ब्रिज कार्यालय में दंत चिकित्सा शिविर लगाकर 161 दंत रोगियों का इलाज किया गया. मौके पर डाॅ शादाब हसन ने सभी मरीजों को नि:शुल्क सेम्सोडइन टूथ पेस्ट देते हुए दांतों को को स्वस्थ्य रखने के […]
161 दंत रोगियों का हुआ इलाज, उमा1 जमशेदपुर. झारखंड ह्यूमन राइट्स कांफ्रेंस के तत्वावधान में गुरुवार को साकची स्थित हावड़ा ब्रिज कार्यालय में दंत चिकित्सा शिविर लगाकर 161 दंत रोगियों का इलाज किया गया. मौके पर डाॅ शादाब हसन ने सभी मरीजों को नि:शुल्क सेम्सोडइन टूथ पेस्ट देते हुए दांतों को को स्वस्थ्य रखने के टिप्स दिये. मौके पर मनोज मिश्रा, जगन्नाथ महंती, राजन, धर्मेंद्र, एसपी सिंह, ओम प्रकाश शर्मा आदि उपस्थित थे.