फ्लैग::: युद्ध का मैदान तैयार करने में लगे हैं 200 कार्यकर्ताहेडिंग:::: बोड़ाम में बुल फाइटिंग का रोमांच 10 को क्रॉसर :: पलासडीह जाहेरथान मैदान में होने वाले इस महामुकाबले में बंगाल, अोड़िशा व झारखंड के प्रसिद्ध 30 काड़ाप्रेमियों ने किया नामांकनफोटो :::: दिलीप 1, इसी भैंसा (काड़ा) पर रखे गये है एक लाख रुपये का पुरस्कार.लाइफ रिपोर्टर @ पटमदा बोड़ाम के पलासडीह जाहेरथान मैदान में 10 जनवरी को होने वाली बुल फाइटिंग के लिए करीब 30 एकड़ में युद्ध का मैदान तैयार किया जा रहा है. इसके लिए 200 कार्यकर्ता दिन-रात लगे हुए हैं. झारखंड कला संस्कृतिक मंच बोड़ाम व पटमदा के बैनर तले आंचलिक काड़ा लड़ार्इ कमेटी द्वारा आयोजित होने वाली इस बड़ी इनामी राशि की प्रतियोगिता में बंगाल, अोड़िशा व झारखंड के प्रसिद्ध 30 काड़ा (भैंसा) प्रेमियों ने नामांकन कराया है. यहां रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. बुल फाइटिंग मुकबले में सांसद विद्युत महतो मुख्य अतिथि होंगे, जबिक विशिष्ट अतिथि विधायक साधुचरण महतो, कुणाल षाड़ंगी, लक्षमण टुडू व मंच के संरक्षक रामचंद्र सहिस होंगे. बुल फाइटिंग का रोमांच लेने वाले दर्शकों के लिए कमेटी द्वारा युद्ध के मैदान से लगभग एक किलोमीटर दूर बोड़ाम-माधवपुर मुख्य सड़क पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. मेले जैसा होगा माहौल आयोजन स्थल के करीब मेला जैसा माहौल हो जाता है. भीड़ के खानपान की व्यवस्था के लिए बड़ी संख्या में दुकानें लगायी जाती हैं. साथ ही अन्य सामग्री की भी दुकनें लगायी जाती हैं. बड़ी संख्या में रहेंगे कमेटी मेम्बर तैनात आंचलिक काड़ा लड़ार्इ कमेटी के अध्यक्ष श्याम कृष्ण महतो ने कहा कि बुल फाइटिंग के दौरान दर्शकों की सुविधा के लिए बड़ी संख्या में कमेटी मेंम्बर्स को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. पुरुलिया के कर्इ प्रसिद्ध बंगला कलाकार दर्शकों का मनोरंजन करेंगे. रात्रि में बार्इ नृत्य का आयोजन किया गया है. पुरस्कार इस प्रकारकमेटी के भैंसे को हराने वाले भैंसाप्रेमी को कमेटी की अौर से प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार दो-50-50 हजार रुपये, तृतीय पुरस्कार दो 25-25 हजार रुपये, चतुर्थ पुरस्कार 15 हजार एवं बाकी के 10 नंबर तक को 10-10 हजार रुपये दिये जाएंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
फ्लैग::: युद्ध का मैदान तैयार करने में लगे हैं 200 कार्यकर्ता
फ्लैग::: युद्ध का मैदान तैयार करने में लगे हैं 200 कार्यकर्ताहेडिंग:::: बोड़ाम में बुल फाइटिंग का रोमांच 10 को क्रॉसर :: पलासडीह जाहेरथान मैदान में होने वाले इस महामुकाबले में बंगाल, अोड़िशा व झारखंड के प्रसिद्ध 30 काड़ाप्रेमियों ने किया नामांकनफोटो :::: दिलीप 1, इसी भैंसा (काड़ा) पर रखे गये है एक लाख रुपये का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement