ससुर को अस्पताल ले गये दामाद की हार्ट अटैक से मौत

ससुर को अस्पताल ले गये दामाद की हार्ट अटैक से मौतजमशेदपुर. जवाहर नगर रोड नंबर नौ निवासी आशिक कमाल (50) की टीएमएच में हार्ट अटैक से मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बताया जाता है कि आशिक अपने ससुर जहीरउल हसन का इलाज कराने के लिए टीएमएच लेकर आये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2016 10:31 PM

ससुर को अस्पताल ले गये दामाद की हार्ट अटैक से मौतजमशेदपुर. जवाहर नगर रोड नंबर नौ निवासी आशिक कमाल (50) की टीएमएच में हार्ट अटैक से मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बताया जाता है कि आशिक अपने ससुर जहीरउल हसन का इलाज कराने के लिए टीएमएच लेकर आये थे. उसी दौरान अचानक से आशिक कमाल को सीने में तेज का दर्द हुआ और वह अस्पताल परिसर में ही गिर कर बेहोश हो गये. उन्हें टीएमएच के इमरजेंसी में लाया गया जहां उनकी मौत हो गई .