गोविंदपुर : फरजी हस्ताक्षर कर 28 लाख निकाले, मामला दर्ज
गोविंदपुर : फरजी हस्ताक्षर कर 28 लाख निकाले, मामला दर्जजमशेदपुर. सोनारी कुम्हार पाड़ा में एलआइसी एजेंट सह पॉल एसोसिएट की निदेशक सुपर्णा पाल ने अपने गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर गोविंदपुर विवेकनगर के कुछ लोगों के खाता से 28 लाख रुपये की निकासी कर ली. विवेकनगर निवासी रविंद्र कुमार पांडेय के बयान पर गोविंदपुर […]
गोविंदपुर : फरजी हस्ताक्षर कर 28 लाख निकाले, मामला दर्जजमशेदपुर. सोनारी कुम्हार पाड़ा में एलआइसी एजेंट सह पॉल एसोसिएट की निदेशक सुपर्णा पाल ने अपने गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर गोविंदपुर विवेकनगर के कुछ लोगों के खाता से 28 लाख रुपये की निकासी कर ली. विवेकनगर निवासी रविंद्र कुमार पांडेय के बयान पर गोविंदपुर थाना में सोनारी की सुपर्णा पाल, चंदना पाल, रीना राय, माधवी घोष, दीप घोष, सोमनाथ दास, डीएन चक्रवर्ती तथा संजय कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक रविंद्र कुमार पांडेय और उसके परिवार के अन्य सदस्यों के जमा राशि फर्जी हस्ताक्षर कर निकासी कर ली गयी.