रक्तदान शिविर को लेकर बैठक
रक्तदान शिविर को लेकर बैठकजमशेदपुर. गोलमुरी स्थित कालिंदी कल्याण समिति कार्यालय में गुरुवार को समिति एवं अखिल विश्व गायत्री परिवार के नवयुग दल ने बैठक कर 24 जनवरी को सीपी कबीर क्लब में होने वाले 26वें रक्तदान शिविर पर चर्चा की. समाज के अध्यक्ष राजा कालिंदी ने बताया कि शिविर में संग्रहित होने वाले रक्त […]
रक्तदान शिविर को लेकर बैठकजमशेदपुर. गोलमुरी स्थित कालिंदी कल्याण समिति कार्यालय में गुरुवार को समिति एवं अखिल विश्व गायत्री परिवार के नवयुग दल ने बैठक कर 24 जनवरी को सीपी कबीर क्लब में होने वाले 26वें रक्तदान शिविर पर चर्चा की. समाज के अध्यक्ष राजा कालिंदी ने बताया कि शिविर में संग्रहित होने वाले रक्त को जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जाता है. बैठक में धमेंद्र, पुष्पेंद्र, संजय कालिंदी, राकेश कालिंदी, संदीप, सुकेश, टिलू, मुन्ना, बुलेट, महादेव, राजन, झुरीलाल, संतोष कालिंदी आदि उपस्थित थे.