एरियर के पैसे के गलत इस्तेमाल का आरोप
एरियर के पैसे के गलत इस्तेमाल का आरोप जमशेदपुर. बाल मजदूर मुक्ति सेवा संस्थान की अोर से शिक्षा सचिव को एक ज्ञापन देते हुए आरोप लगाया गया है कि डीइअो अौर डीएसइ की अोर से शिक्षकों को गलत तरीके से एरियर के पैसे का भुगतान कर दिया गया है. जबकि इस पर रोक लगायी गयी […]
एरियर के पैसे के गलत इस्तेमाल का आरोप जमशेदपुर. बाल मजदूर मुक्ति सेवा संस्थान की अोर से शिक्षा सचिव को एक ज्ञापन देते हुए आरोप लगाया गया है कि डीइअो अौर डीएसइ की अोर से शिक्षकों को गलत तरीके से एरियर के पैसे का भुगतान कर दिया गया है. जबकि इस पर रोक लगायी गयी है. इस आरोप की जांच की मांग की गयी है. संस्थान के प्रमुख सदन कुमार ठाकुर ने बताया कि एक आरटीआइ के जरिये डीइअो अौर डीएसइ से पूछा गया था कि शिक्षकों को एरियर का पैसा दिया गया है या नहीं. पर डीईआे के द्वारा इस सवाल का स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया.