आज से एचपी व बीपी के ट्रांसपाेर्टर भी हड़ताल में कूदेंगे, उमा 8फ्लैग ::: टैंकराें की लगी लंबी कतार, कई पंपाें पर डीजल आउट अॉफ स्टॉक-रांची से टैंकर लाने की याेजना, विराेध की तैयारीउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर इंडियन अॉयल के टैंकराें की दाे दिनाें से चली आ रही हड़ताल के चलते गुरुवार काे शहर के कई इंडियन अॉयल पंपाें पर डीजल आउट अॉफ स्टॉक हाे गया, साथ ही पेट्राेल की भी क्राइसिस दिखने लगी. इंडियन अॉयल डिपाे में गुरुवार काे टैंकर अॉनर्स वेलफेयर एसाेसिएशन ने बैठक कर दावा किया कि शुक्रवार से इंडियन अॉयल के ट्रांसपाेर्टराें के समर्थन में एचपीसीएल आैर बीपीसीएल के ट्रांसपाेर्टर भी हड़ताल पर चले जायेंगे. एचपीसीएल आैर बीपीसीएल डिपाे प्रबंधन काे नाेटिस देकर हड़ताल पर जाने की जानकारी प्रदान की है. उक्त दाेनाें डिपाे से हर दिन करीब डेढ़ साै गाड़ियां चलती हैं. टैंकर एसाेसिएशन के सदस्याें के साथ रांची इंडियन अॉयल के बिक्री विभाग के अधिकारी आरके साहा ने माेबाइल पर वार्ता कर हड़ताल ताेड़ने काे कहा. इस पर हड़तालियों ने कहा कि जब तक मांगे नहीं मानी जाती तब तक हड़ताल जारी रहेगी. हड़तालियाें के नेता गुलाम मुस्तफा खान ने बताया कि इसके पूर्व भी हड़ताल के दाैरान आश्वासन दिया गया था, लेकिन बाद में किसी ने सुध नहीं ली. लगातार पत्राचार किया गया, लेकिन पटना-रांची का काेई अधिकारी झांकने तक नहीं अाया. रांची के अधिकारियाें ने इंडियन अॉयल का लाेड रांची से भेजने की धमकी दी है. मुस्तफा खान ने बताया कि विभागीय अधिकारियाें की हठधर्मिता से साफ झलकता है कि वे जमशेदपुर से टैंकराें काे काम नहीं देकर रांची के लाेगाें काे प्राथमिकता देना चाहते हैं. एसाेसिएशन ने भी साफ कह दिया है कि यदि रांची से टैंकर आयेंगे ताे उनका बीच सड़क पर विराेध हाेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
आज से एचपी व बीपी के ट्रांसपोर्टर भी हड़ताल में कूदेंगे, उमा 8
आज से एचपी व बीपी के ट्रांसपाेर्टर भी हड़ताल में कूदेंगे, उमा 8फ्लैग ::: टैंकराें की लगी लंबी कतार, कई पंपाें पर डीजल आउट अॉफ स्टॉक-रांची से टैंकर लाने की याेजना, विराेध की तैयारीउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर इंडियन अॉयल के टैंकराें की दाे दिनाें से चली आ रही हड़ताल के चलते गुरुवार काे शहर के कई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement