कपाली के तालिम ए दीन में स्वेटर वितरण

कपाली के तालिम ए दीन में स्वेटर वितरण जमशेदपुर. कपाली तालिम ए दीन स्कूल प्रांगण में गुरुवार काे 65 बच्चाें के बीच स्वेटर वितरण किया गया. बतौर मुख्य अतिथि ब्रहमानंद अस्पताल के रूपेश चाैबे अाैर राेहित कुमार मौजूद रहे. साथ ही स्कूल के प्रमुख माे सलमान खान, चेयरपर्सन महजबीन हसन खान, पैटरन सत्येंद्र कुमार, अब्दुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2016 11:19 PM

कपाली के तालिम ए दीन में स्वेटर वितरण जमशेदपुर. कपाली तालिम ए दीन स्कूल प्रांगण में गुरुवार काे 65 बच्चाें के बीच स्वेटर वितरण किया गया. बतौर मुख्य अतिथि ब्रहमानंद अस्पताल के रूपेश चाैबे अाैर राेहित कुमार मौजूद रहे. साथ ही स्कूल के प्रमुख माे सलमान खान, चेयरपर्सन महजबीन हसन खान, पैटरन सत्येंद्र कुमार, अब्दुल जावेद, सदस्य तबरेज आलम, मुद्दसर खान, जावेद सूरी, सोफिया जफर आदि भी माैजूद थे. महजबीन हसन खान ने बताया कि स्कूल में कक्षा 1-5 तक के बच्चाें काे नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है.

Next Article

Exit mobile version