13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुस्को : सेवानिवृत्त कर्मियों को यूनियन ने विदाई दी (जुस्को 1)

जुस्को : सेवानिवृत्त कर्मियों को यूनियन ने विदाई दी (जुस्को 1)जमशेदपुर. जुस्को श्रमिक यूनियन सभागार में गुरुवार को जुस्को यूनियन अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय की अध्यक्षता में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को विदाई दी गयी. इनमें जुस्को एफएमसी विभाग से राघवजी चौबे, वाटर मैंनेजमेंट विभाग से आरके केसरी, शंकर कुमार मजूमदार, शिक्षा विभाग से शिवलाल महतो व पीएच […]

जुस्को : सेवानिवृत्त कर्मियों को यूनियन ने विदाई दी (जुस्को 1)जमशेदपुर. जुस्को श्रमिक यूनियन सभागार में गुरुवार को जुस्को यूनियन अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय की अध्यक्षता में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को विदाई दी गयी. इनमें जुस्को एफएमसी विभाग से राघवजी चौबे, वाटर मैंनेजमेंट विभाग से आरके केसरी, शंकर कुमार मजूमदार, शिक्षा विभाग से शिवलाल महतो व पीएच एण्ड एचएस विभाग से मोहम्मद नदीम खान शामिल हैं. यूनियन अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने सभी को माला पहनाकर सम्मनित किया. यूनियन की ओर उपहार भेंट किया गया. सभी ने अपने सेवा अवधि के कई पहलुओं व अनुभवों को यूनियन पदाधिकारियों के बीच शेयर किया. जुस्को कंपनी में सफलतम व उत्कृष्ट सेवा देने पर श्री पांडेय ने उन्हें बधाई दी. कार्यकारी अध्यक्ष श्रीलाल ने कहा कि रिटायरमेंट के बाद मिलने वाले पैसे का सोच-समझकर व सही उपयोग करें. मौके पर जुस्को श्रमिक यूनियन अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय, कार्यकारी अध्यक्ष श्रीलाल, महासचिव एसएल दास, उपाध्यक्ष पीएन सिंह, आरके पांडेय, सह सचिव कमलेश कुमार सिंह, यूनियन प्रवक्ता श्रीकांत देव व कमेटी मेंबर आरके शुक्ला, एमए रहमान, केपी तिवारी, खेमलाल व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें