अंचल कार्यालय में सैरात और अन्य परिसंपत्तियों की कोई सूची नहीं
अंचल कार्यालय में सैरात और अन्य परिसंपत्तियों की कोई सूची नहीं संवाददाता, जमशेदपुर : जमशेदपुर अंचल कार्यालय में सैरात और अन्य परिसंपत्तियों की सूची नहीं है. इसका खुलासा जमशेदपुर सीओ द्वारा जेएनएसी को भेजे गये पत्र से हुआ है. सीओ जमशेदपुर ने सैरात की सूची जेएनएसी को देने में असमर्थता जताते हुए कहा कि जमशेदपुर […]
अंचल कार्यालय में सैरात और अन्य परिसंपत्तियों की कोई सूची नहीं संवाददाता, जमशेदपुर : जमशेदपुर अंचल कार्यालय में सैरात और अन्य परिसंपत्तियों की सूची नहीं है. इसका खुलासा जमशेदपुर सीओ द्वारा जेएनएसी को भेजे गये पत्र से हुआ है. सीओ जमशेदपुर ने सैरात की सूची जेएनएसी को देने में असमर्थता जताते हुए कहा कि जमशेदपुर अंचल कार्यालय में सैरात और अन्य परिसंपत्तियों की कोई सूची नहीं है. तालाब और हाट बाजारों की सूची जेएनएसी के पास होनी चाहिए. सीओ ने जमशेदपुर अक्षेस को लिखा है कि उनके पास सैरात की किसी तरह की कोई सूची नहीं है. जेएनएसी ने नगर विकास विभाग को सैरात की सूची सौंपने के लिए सीओ को पत्र लिखा था. नगर विकास विभाग को सूची नहीं सौंपे जाने पर विशेष पदाधिकारी को शोकॉज कर स्पष्टीकरण मांगा था. एडीसी से हस्तक्षेप की मांग सैरात की सूची सीओ द्वारा नहीं सौंपे जाने पर जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय ने एडीसी सुनील कुमार को पत्र लिख कर मामले में हस्तक्षेप की मांग की है. साथ ही अक्षेस को सैरात की सूची दिलवाने और परिसंपत्तियों को अक्षेस को हस्तांतरित कराने की मांग की है. नगर विकास विभाग के आदेश पर जेएनएसी ने सीओ से जेएनएसी अंतर्गत आने वाले सभी तरह के हस्तांतरण योग्य सैरात, सार्वजनिक भूमि, हाट और तालाब आदि परिसंपत्तियों की सूची मांगी थी. इन परिसंपत्तियों को जमशेदपुर अक्षेस को हस्तांतरित किया जाना है.