अप्रैल के बाद सस्ता फ्लैट देगी जुस्को
आदित्यपुर में जल्द पूरा होगा हाउसिंग प्रोजेक्ट जमशेदपुर : टाटा स्टील की शत-प्रतिशत सब्सिडियरी वाली कंपनी जुस्को अप्रैल के बाद(नये वित्तीय वर्ष) अपनी हाउसिंग प्रोजेक्ट धरातल पर उतारेगी. इसके तहत लोगों को सस्ती कीमत पर फ्लैट उपलब्ध कराया जायेगा. इसमें टाटा स्टील व टाटा ग्रुप के कर्मचारियों को प्राथमिकता दी जायेगी. आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में […]
आदित्यपुर में जल्द पूरा होगा हाउसिंग प्रोजेक्ट
जमशेदपुर : टाटा स्टील की शत-प्रतिशत सब्सिडियरी वाली कंपनी जुस्को अप्रैल के बाद(नये वित्तीय वर्ष) अपनी हाउसिंग प्रोजेक्ट धरातल पर उतारेगी. इसके तहत लोगों को सस्ती कीमत पर फ्लैट उपलब्ध कराया जायेगा. इसमें टाटा स्टील व टाटा ग्रुप के कर्मचारियों को प्राथमिकता दी जायेगी. आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में इसके लिए जुस्को ने जमीन खरीदी है.
यहां आवासीय कॉलोनी से लेकर फ्लैट तक की सुविधा होगी. वहीं पानी-बिजली भी व्यवस्था भी बेहतर रहेगी. आदित्यपुर व जमशेदपुर क्षेत्र से कम कीमत पर जुस्को लोगों को घर देगी. इसमें टाटा स्टील और टाटा ग्रुप की कंपनियों (टिस ग्रुप के अधीन की कंपनियां) के कर्मचारियों को प्राथमिकता दी जायेगी. हाउसिंग प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने के लिए एक अलग से एजेंसी बहाल की जा रही है. वहीं जुस्को भी अपने एक्सपर्ट को इस काम में लगा रही है. इसमें चौड़ी सड़कें, पार्क, गार्डेन, फाउंटेन, लैंड स्लाइड से लेकर साज सजावट की व्यवस्था होगी. लोगों को बजट के मुताबिक टू बीएचके से फोर बीएचके तहत फ्लैट बनाने की योजना है. इस योजना का इंतजार काफी समय से कर्मचारियों को है. फ्लैटों में रहने वाले लोगों की सुरक्षा का भी खास ध्यान रखा जायेगा. जिला प्रशासन से इसे मंजूरी मिल चुकी है. वहीं नक्शा पास कराने का काम आगे बढ़ चुका है.
इस साल आ जायेगा हाउसिंग प्रोजेक्ट : एमडी
जुस्को के एमडी आशीष माथुर ने कहा कि इस साल हाउसिंग प्रोजेक्ट आ जायेगा. इसके लिए हर स्तर पर कदम उठाया जा रहा है. बहुत जल्द इसका रिजल्ट सामने आयेगा. लोगों को सस्ता घर उपलब्ध कराया जायेगा.