आइटीसी के सेल्समैन से लूट लिए 90 हजार

हाता : पोटका थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटा-हाता मुख्य मार्ग पर तेंतला मोड़ के समीप गुरुवार को हथियारबंद बदमाशाें ने आइटीसी कंपनी के सेल्समैन से 90 हजार रुपये लूट लिये. लुटेरे तीन बाइक पर सात की संख्या में थे. घटना अपराह्न तीन बजे की है. आइटीसी कंपनी के सेल्समैन पारस नाथ गुप्ता, सहायक अजय दास तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2016 8:00 AM
हाता : पोटका थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटा-हाता मुख्य मार्ग पर तेंतला मोड़ के समीप गुरुवार को हथियारबंद बदमाशाें ने आइटीसी कंपनी के सेल्समैन से 90 हजार रुपये लूट लिये. लुटेरे तीन बाइक पर सात की संख्या में थे. घटना अपराह्न तीन बजे की है.
आइटीसी कंपनी के सेल्समैन पारस नाथ गुप्ता, सहायक अजय दास तथा टेम्पो ड्राइवर दीपक प्रसाद तीनों टेंपो संख्या जेएच05एक्यू 1/ 8798 से हल्दी पोखर व पोटका के अन्य क्षेत्र से माल सप्लाई कर जमशेदपुर लौट रहे थे. सेल्समैन ने बताया कि टाटा-हाता मुख्य मार्ग पर तेंतला मोड़ के समीप तीन बाइक पर सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर टेंपो को रोक लिया और पिस्तौल व भुजाली का भय दिखकर सेल्समैन से 90 हजार रुपये लूट लिये.
अपराधियों ने टेंपो के आगे का सीसा भी तोड़ डाला. इसके बाद अपराधी फरार हो गये. इसके बाद सेल्स मैन गुप्ता ने पोटका थाना को सूचना दी. सूचना के पश्चात डीएसपी, पोटका थाना के पुलिस सदल-बल घटना स्थल पर पहुंचे और जांच की. पोटका पुलिस ने छिनतई की प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस अभी घटना को संदेहास्पद बता रही है.

Next Article

Exit mobile version