20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक राशन दुकान सस्पेंड, 15 को शोकॉज

कुमार आनंद जमशेदपुर : खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत खाद्यान व केरोसिन उठाव में लापरवाही और वितरण में गड़बड़ी पाये जाने पर राशन की एक दुकान (सीसी स्टोर्स, साकची) का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है, वहीं 15 राशन दुकानों को शोकॉज किया गया है. जमशेदपुर के विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी ने उक्त कार्रवाई की है. […]

कुमार आनंद
जमशेदपुर : खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत खाद्यान व केरोसिन उठाव में लापरवाही और वितरण में गड़बड़ी पाये जाने पर राशन की एक दुकान (सीसी स्टोर्स, साकची) का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है, वहीं 15 राशन दुकानों को शोकॉज किया गया है.
जमशेदपुर के विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी ने उक्त कार्रवाई की है. उपभोक्ता की शिकायत पर डीसी अौर राशनिंग विभाग ने जांच की थी. इसमें गड़बड़ी की पुष्टि होने पर मार्केटिंग अॉफिसर की अनुशंसा रिपोर्ट पर कार्रवाई की गयी. दुकानदारों से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई होगी. मंत्री ने मानगो में गड़बड़ी पकड़ी थी : मानगो बालीगुमा (सुकना बस्ती) के समीप जन वितरण प्रणाली (लाइसेंसी मदन लाल पासवान) के दुकान में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू ने अॉनस्पॉट जांच की अौर गड़बड़ी पकड़ी थी. मंत्री ने दुकान का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया था.
क्या नियम
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में नये राशन कार्डधारी के लिए ससमय खाद्यान्न, केरोसिन समेत अन्य सामग्री का उठाव के बाद निर्धारित मात्रा में वितरण सुनिश्चित करना है. नहीं बंटने या दुकान बंद की स्थिति में वैध कारण की जानकारी अधिकारी को देनी है. कार्डधारी से अच्छा व्यवहार रखना है.
इन राशन दुकानों को शोकॉज
1. शबनम स्टोर्स, लाइसेंस नंबर 240/85. 2. शिव प्रसाद, लाइसेंस नंबर 30/03. 3. मार्सल महिला समिति, लाइसेंस नंबर 06/09. 4. महेंद्र स्टोर्स, लाइसेंस नंबर 225/85. 5. जयगुरु स्टोर्स, लाइसेंस नंबर 206/85. 6. ज्योति महिला मंडल, लाइसेंस नंबर 14/09. 7. सुवर्णरेखा उपभोक्ता मंडल, लाइसेंस नंबर 133/97. 8. संजय स्टोर्स, लाइसेंस नंबर 234/85. 9. अशोक कुमार मोदी, लाइसेंस नंबर 21/99. 10. परमेश्वरी स्टोर्स, लाइसेंस नंबर 05/95. 11. भारत भंडार, लाइसेंस नंबर 231/85. 12.मार्शल महिला समिति,लाइसेंस नंबर 07/09 13.तारस महिला समिति, लाइसेंस नंबर1/10. 14.मीना नाग, लाइसेंस नंबर 39,03. 15.शांति स्टोर्स,लाइसेंस नंबर 19/87.
”खाद्यान्न अौर केरोसिन वितरण में गड़बड़ी, उपभोक्ता के साथ दुर्व्यवहार मामले में साकची के एक जनवितरणी दुकानदार को सस्पेंड किया गया है. वहीं 15 जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है. – बिंदेश्वरी ततमा, जमशेदपुर विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, धालभूम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें