जूनियर रजिडेंट डॉक्टरों का इंटरव्यू अब 13 को
जूनियर रजिडेंट डॉक्टरों का इंटरव्यू अब 13 को एमजीएम : नहीं पहुंचे एसटी व एससी पदाधिकारी, इंटरव्यू स्थगित (फ्लैग)संवाददाता, जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल में जूनियर रजिडेंट (नन एकेडेमिक) के रिक्त पदों के लिए शुक्रवार को इंटरव्यू होना था, लेकिन डीसी द्वारा मनोनीत एसटी व एससी पदाधिकारी उपस्थित नहीं हो सके, जिसके कारण इंटरव्यू को रद्द करना […]
जूनियर रजिडेंट डॉक्टरों का इंटरव्यू अब 13 को एमजीएम : नहीं पहुंचे एसटी व एससी पदाधिकारी, इंटरव्यू स्थगित (फ्लैग)संवाददाता, जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल में जूनियर रजिडेंट (नन एकेडेमिक) के रिक्त पदों के लिए शुक्रवार को इंटरव्यू होना था, लेकिन डीसी द्वारा मनोनीत एसटी व एससी पदाधिकारी उपस्थित नहीं हो सके, जिसके कारण इंटरव्यू को रद्द करना पड़ा. चयन समिति की अगली बैठक 13 जनवरी को होगी. अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर आरवाई चौधरी ने इस संबंध में उपायुक्त को पत्र लिखकर उक्त बैठक में एसटी व एससी पदाधिकारी को भाग लेने के लिए मनोनीत करने का अग्रह किया है. अस्पताल के 14 डॉक्टरों की बहाली की जानी है. सभी की पहले एक साल के लिए नियुक्ति होगी, उसके बाद उनकी अधिकतम अवधि दो वर्ष के लिए बढ़ायी जा सकती है.किस विभाग में कितने डॉक्टर की बहाली मेडिसीन – 2एनेस्थिसिया- 3आइसीयू-सीसीयू- 2गायनिक-2बच्चा विभाग- 2रेडियोलॉजी- 1चर्म रोग विभाग- 1आइ विभाग- 1