एक्सएलआरआइ के नेशनल कॉन्फ्रेंस आज से
एक्सएलआरआइ के नेशनल कॉन्फ्रेंस आज सेहेडिंग:::: नहीं आएंगे श्रम राज्यमंत्री मंत्री व सचिव लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर एक्सएलआरआइ में शनिवार से शुरू होने वाले दो दिवसीय सेमिनार में केंद्रीय श्रम व नियोजन राज्यमंत्री बंडारू दत्तात्रेय शामिल नहीं होंगे. इसी मंत्रालय के सचिव शंकर अग्रवाल भी इस कार्यक्रम में नहीं शामिल होंगे. शुक्रवार को संस्थान की […]
एक्सएलआरआइ के नेशनल कॉन्फ्रेंस आज सेहेडिंग:::: नहीं आएंगे श्रम राज्यमंत्री मंत्री व सचिव लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर एक्सएलआरआइ में शनिवार से शुरू होने वाले दो दिवसीय सेमिनार में केंद्रीय श्रम व नियोजन राज्यमंत्री बंडारू दत्तात्रेय शामिल नहीं होंगे. इसी मंत्रालय के सचिव शंकर अग्रवाल भी इस कार्यक्रम में नहीं शामिल होंगे. शुक्रवार को संस्थान की अोर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि श्रम व नियोजन मंत्रालय के प्रिंसिपल लेबर एंड इम्पलाइमेंट एडवाइजर पीपी मित्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे. वे बदलते भारत में बदलते इंडस्ट्रियल रिलेशन अौर लेबर रिफॉर्म से जुड़े मुद्दे पर बात रखेंगे. कार्यक्रम के दौरान टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन व संस्थान के डायरेक्टर फादर इ अब्राहिम आदि इसमें शामिल होंगे. सेमिनार में फेडरेशन अॉफ इंडिया के पूर्व निदेशक शरद पाटिल, वीवी गिरी नेशनल लेबर इंस्टीट्यूट के फेलो मेंबर डॉ एसके शिव कुमार, इंडस्ट्रियल रिलेशन इंस्टीट्यूट अॉफ इंडिया के डायरेक्टर डॉ कृष्णमूर्ति, आइएलअो की सीनियर स्पेशलिस्ट क्रिस्टीन नाथन, नेशनल कन्फेडरेशन अॉफ यूनीट्स कार्तिक शेखर, सेंटर अॉफ इंडियन ट्रेड यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगन शंकर मजूमदार आदि हिस्सा लेंगे.