19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम स्थल का डीसी ने किया निरीक्षण (फोटो घाटशिला में)

केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम स्थल का डीसी ने किया निरीक्षण (फोटो घाटशिला में)- एनएच-33 बहरागोड़ा से माहुलिया तक होगा फोरलेन, 15 के बाद होगा शिलान्यास -ग्रामीण एसपी, पथ निर्माण विभाग के इइ समेत अन्य अधिकारी भी थे मौजूद- हैलीपैड, ट्रैफिक रूट, सुरक्षा, पानी, बिजली आदि पर बैठक में हुई चर्चावरीय संवाददाता, जमशेदपुरकेंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग […]

केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम स्थल का डीसी ने किया निरीक्षण (फोटो घाटशिला में)- एनएच-33 बहरागोड़ा से माहुलिया तक होगा फोरलेन, 15 के बाद होगा शिलान्यास -ग्रामीण एसपी, पथ निर्माण विभाग के इइ समेत अन्य अधिकारी भी थे मौजूद- हैलीपैड, ट्रैफिक रूट, सुरक्षा, पानी, बिजली आदि पर बैठक में हुई चर्चावरीय संवाददाता, जमशेदपुरकेंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग व जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी 15 जनवरी के बाद एनएच-33 पर माहुलिया से बहरागोड़ा तक 71 किमी फोर लेन निर्माण का शिलान्यास करेंगे. इसके लिए शुक्रवार को डीसी डॉ अमिताभ कौशल, ग्रामीण एसपी शैलेंद्र सिन्हा, पथ निर्माण विभाग जमशेदपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार राणा, घाटशिला अनुमंडल के प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी के साथ पांच स्थलों का मुआयना किया. उन्होंने आदिवासी हॉस्टल घाटशिला, सिद्धो कान्हू महाल मैदान, मउभंडार मैदान, गालूडीह मैदान (मेन रोड के समीप), रिसोर्ट के समीप मैदान का घंटों निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री का कार्यक्रम स्थल, हैलीपैड आदि का निर्माण, ट्रॉफिक रूट, सुरक्षा, पानी- बिजली आदि पर घंटों चरचा की. गौरतलब हो कि एनएचएआइ (नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया) प्रशासन ने उक्त फोर लेन के लिए 847 करोड़ रुपये का टेंडर किया है. जल्द ही काम शुरू किया जाना है. वर्जन—-एनएच 33 पर माहुलिया से बहरागोड़ा तक फोर लेन कार्य का शिलान्यास कार्यक्रम के लिए संभावित स्थल का निरीक्षण किया गया. -अरुण कुमार राणा, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल जमशेदपुर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें