हड़ताल से 500 करोड़ का कारोबार प्रभावित
हड़ताल से 500 कराेड़ का काराेबार प्रभावित(फोटो-हैरी-1, 2)-एसबीआइ काे छाेड़कर सभी बैंक रहे बंद, अब साेमवार काे खुलेंगे (फ्लैग) -यूनियन के बैनर तले सभी शाखाआें के सामने धरना-स्टेट बैंक अॉफ इंडिया प्रबंधन द्वारा इंडस्ट्री लेवेल सेटलमेंट के बाहर एसोसियट बैंक में मनमाने तरीके से सेवा शर्त लागू करने के खिलाफ हड़ताल का आह्वान किया गया […]
हड़ताल से 500 कराेड़ का काराेबार प्रभावित(फोटो-हैरी-1, 2)-एसबीआइ काे छाेड़कर सभी बैंक रहे बंद, अब साेमवार काे खुलेंगे (फ्लैग) -यूनियन के बैनर तले सभी शाखाआें के सामने धरना-स्टेट बैंक अॉफ इंडिया प्रबंधन द्वारा इंडस्ट्री लेवेल सेटलमेंट के बाहर एसोसियट बैंक में मनमाने तरीके से सेवा शर्त लागू करने के खिलाफ हड़ताल का आह्वान किया गया उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर स्टेट बैंक अॉफ इंडिया प्रबंधन की कर्मचारी विराेधी नीतियाें के विराेध में शुक्रवार काे अॉल इंडिया बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन के आह्वान पर देश भर में सभी बैंक (एसबीआइ काे छाेड़कर ) बंद रहे. जमशेदपुर में 23 बैंकाें की सभी 300 शाखाएं बंद रहीं. सभी बैंकाें की शाखाआें के सामने कर्मचारियों ने बैनर के साथ प्रदर्शन किया. बीआेआइ अाैर बॉब की इ लॉबी काे भी बंद करा दिया. शुक्रवार की हड़ताल आैर शनिवार काे सैकेंड सेटरडे आैर रविवार का साप्ताहिक अवकाश हाेने के कारण अब बैंक साेमवार काे ही खुलेंगे, शुक्रवार की हड़ताल से करीब 500 कराेड़ का काराेबार प्रभावित हुआ. एसबीआइ में भी हड़ताल का असर दिखा, वहां कामकाज काफी प्रभावित हुआ. सुबह नाै बजे से ही जिला कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य सभी बैंक की शाखाआें मे तैनात थे. बैंक अॉफ बड़ाैदा, आइएनजी वैश्य बैंक में भी पूर्ण बंदी रही. पहले आइएनजी वैश्य बैंक काे खाेले जाने की जानकारी पाकर उसे बंद कराया गया. ये बैंक रहे पूर्ण बंदस्टेट बैंक अॉफ बिकानेर एंड जयपुर साकची आैर बिष्टुपुर, स्टेट बैंक अॉफ पटियाला, स्टेट बैंक अॉफ त्रंवकोर, स्टेट बैंक अॉफ हैदराबाद, स्टेट बैंक अॉफ मैसूर, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा ,ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, आंध्रा बैंक, देना बैंक, यूको बैंक, यूनाइटेड बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिआ, कॉरपोरेशन बैंक, फेडरल बैंक, सिंडिकेट बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, साऊथ इंडियन बैंक.हड़ताल काे दिया समर्थनयूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर एसोसिएशन, बैंक इंप्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया, नेशनल कॉनफडेरशन ऑफ बैंक इंप्लाइज, नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर कंफडरेशन, नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ बैंक ऑफिसर, इंडियन नेशनल बैंक इंप्लाइज फेडरेशन. हड़ताल में सक्रिय रहे नेताकॉमरेड सुजीत घाेष, हीरा अरकने, आरबी सहाय, केके सहाय, सतपाल सिंह, मृत्युंजय शर्मा, पंकज कुमार, राजू भगत, प्रभु प्रसाद वर्मा, रणवीर कुमार, साेमनाथ गिरि, अभिनव झा, राजीव कुमार झा, उमेश कुमार, कार्तिक महताे, पांडु राम साेरेन, पंकज कुमार, सुधीर कुमार, महेश भगत, एके भाैमिक, राजेंद्र राम, बीके ठक्कर, संजय कुमार, जयप्रकाश, प्रबल टाेप्पाे, चंचल कुमारी, चिता कुमारी, माेनी कुमारी, संध्यारानी तिग्गा, लीना सुर, संयुक्ता दास, हेमा पाइ, श्वेता कुमारी, साेनी कुमारी, धनमनी साेरेन, लवली कुमारी, लक्ष्मी सांडिल, अंशुलिका समेत अन्य.