सरस पर है बैन, खुद तैयार कर रहे सॉफ्टवेयर
सरस पर है बैन, खुद तैयार कर रहे सॉफ्टवेयर जमशेदपुर. शहर के निजी स्कूलों में लॉटरी शुरू हो गयी है. लॉटरी को लेकर स्कूलों की अोर से अपने स्तर पर तैयारियां की जा रही है. जिला प्रशासन ने सरस को बैन कर दिया है. इस वजह से ऐसे स्कूलों के सामने समस्या आन खड़ी हो […]
सरस पर है बैन, खुद तैयार कर रहे सॉफ्टवेयर जमशेदपुर. शहर के निजी स्कूलों में लॉटरी शुरू हो गयी है. लॉटरी को लेकर स्कूलों की अोर से अपने स्तर पर तैयारियां की जा रही है. जिला प्रशासन ने सरस को बैन कर दिया है. इस वजह से ऐसे स्कूलों के सामने समस्या आन खड़ी हो गयी है कि आखिर अगर वे अॉनलाइन लॉटरी करें तो किस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें. सॉफ्टवेयर का निर्माण कैसे हो या फिर उसे जिला प्रशासन अप्रूव करेगा भी या नहीं, इसे लेकर जिला प्रशासन की अोर से किसी प्रकार का कोई निर्देश नहीं दिया गया है. इससे निजी स्कूलों में उहापोह की स्थिति बनी हुई है. इसी वजह से कई स्कूलों ने तय किया है कि सरस जब बैन किया गया है तो वे खुद से एक सॉफ्टवेयर डेवलप करेंगे अौर उसे जिला प्रशासन से अप्रूव करवायेंगे. इसी सॉफ्टवेयर से लॉटरी होगी. —–वर्जन सरस को बैन कर दिया गया है. इस वजह से एक सॉफ्टवेयर डेवलप किया जायेगा. इस सॉफ्टवेयर को जिला प्रशासन से अप्रुव करवाने के बाद पूरे पारदर्शी तरीके से लॉटरी होगी. – अलका अरविंद कुमार, प्रिंसिपल, वेली व्यू स्कूल, टेल्को