मदरसा फैजुल उलूम में आज से भरे जायेंगे फॉर्म :::: 8 मदरसा
मदरसा फैजुल उलूम में आज से भरे जायेंगे फॉर्म :::: 8 मदरसाहज यात्रा 2016जमशेदपुर. धातकीडीह स्थित मदरता फैजुल उलूम हज खिदमात सेंटर में हज और जियारत के लिए फॉर्म शनिवार से भरे जायेंगे. राज्य हज कमेटी के मुताबिक 14 से हज का ऑनलाइन फॉर्म भरा जाना है, लेकिन फैजुल उलूम हज खिदमात सेंटर में शनिवार […]
मदरसा फैजुल उलूम में आज से भरे जायेंगे फॉर्म :::: 8 मदरसाहज यात्रा 2016जमशेदपुर. धातकीडीह स्थित मदरता फैजुल उलूम हज खिदमात सेंटर में हज और जियारत के लिए फॉर्म शनिवार से भरे जायेंगे. राज्य हज कमेटी के मुताबिक 14 से हज का ऑनलाइन फॉर्म भरा जाना है, लेकिन फैजुल उलूम हज खिदमात सेंटर में शनिवार से सुबह 9-12 आैर शाम 4- 6 बजे तक फॉर्म प्रदान किये जायेंगे. मदरसा के महासचिव फजल खान ने आजमीन ए हज से अपील की है कि जरूरी कागजात, जिनमें पासपोर्ट व पते का प्रमाण पत्र के साथ मदरसा पहुंचे. हाजी एनुदीन खान ने कहा कि कारी इसहाक अंजुम, माैलाना इसहाक, माैलाना मेराज, नायाब मुफ्ती माेहम्मद सलद्द्दीन निजामी, नायाब मुफ्ती माैलाना नसीर अहमद, फैजुल उलूम हज खिदमात सेंन्टर में रजाकाराना तोर पर अपने खिदमात पेश करेंगे.