10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्मामाइंस एफसीआइ में खुला धान क्रय केंद्र (फोटो 8के आनंद1)

बर्मामाइंस एफसीआइ में खुला धान क्रय केंद्र (फोटो 8के आनंद1)- भारतीय खाद्य निगम के एरिया मैनेजर ने केंद्र के लिए दो पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की- धान बेचने वाले किसान को बैंक खाता में 72 घंटे में भुगतान का आदेश- 31 मार्च तक धान क्रय केंद्र रहेगा. रविवार व अवकाश छोड़ सभी दिन 10 बजे से […]

बर्मामाइंस एफसीआइ में खुला धान क्रय केंद्र (फोटो 8के आनंद1)- भारतीय खाद्य निगम के एरिया मैनेजर ने केंद्र के लिए दो पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की- धान बेचने वाले किसान को बैंक खाता में 72 घंटे में भुगतान का आदेश- 31 मार्च तक धान क्रय केंद्र रहेगा. रविवार व अवकाश छोड़ सभी दिन 10 बजे से 5 बजे तक धान क्रय होगा- सरकार ने धान का 1410 रुपये प्रति क्विंटल व उत्तम धान का 1450 रुपये प्रति क्विंटल दर निर्धारित कियावरीय संवाददाता, जमशेदपुरभारतीय खाद्य निगम के बर्मामाइंस गोदाम में शहर का पहला धान क्रय केंद्र शुक्रवार को खोला गया. निगम के गोदाम सह कार्यालय में धान क्रय केंद्र के संचालन के लिए टाटीसिल्वा के क्वालिटी कंट्रोलर रुपेश कुमार जोनको अौर रघुवंश कुमार सिंह एजी-2 की प्रतिनियुक्ति की गयी है. गौरतलब हो कि पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया स्थित भारतीय खाद्य निगम गोदाम में एक धान क्रय केंद्र खोला गया था. इसमें बहरागोड़ा, चाकुलिया के किसानों से धान क्रय शुरू किया गया है.ऐसा धान नहीं लिया जायेगाकेंद्र में मिट्टी लगा, गंदा और गीला धान नहीं लिया जायेगा. किसानों को साफ-सुथरा अौर सूखा धान लिया जायेगा.धान की गुणवत्ता व न्यूनतम मापदंड1. क्षतिग्रस्त, बदरंग, अंकुरित व कीड़े लगे दाने – 5 फीसदी2. अपरिपक्व, सिकुड़े एवं अपुष्ट दानें- 3 फीसदी.3. निम्म किस्म के मिश्रित दाने- 6 फीसदी4. नमी – 17 फीसदी5. बाह्य पदार्थ इसमें कार्बनिक व अकार्बनिक – एक फीसदीनोट : क्षतिग्रस्त, अंकुरित एवं कीड़े लगे दाने 4 फीसदी से ज्यादा नहीं होने चाहिए.———————–लैंपस स्तर में नहीं खुला धान क्रय केंद्र, फटकारजमशेदपुर. किसानों से समर्थित मूल्य पर धान खरीद के लिए पूर्वी सिंहभूम जिले में अबतक (आदेश के बावजूद) धान क्रय केंद्र नहीं खुला है. इस संबंध में मुख्य सचिव ने कड़ी फटकार लगायी है. राज्य सरकार ने प्रत्येक प्रखंड में एक लैंपस में धान क्रय केंद्र के लिए निर्देश दिया था. इसके लिए डेढ़ माह पहले विडियो कांफ्रेसिंग कर सचिव ने प्रस्ताव मांगा था. इस संबंध में पूर्वी सिंहभूम जिला सहकारिता पदाधिकारी श्रीकृष्ण भगत ने बताया कि धान क्रय खोलने के लिए एफसीआइ को नोडल एजेंसी बनाया गया है. वहां केंद्र खुलेगा. लैंपस में खोलने के लिए अबतक जरूरी निर्देश नहीं आया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें