साउथ बिहार एक्स अचानक रद्द, दर्जनों टिकट कैंसिल

साउथ बिहार एक्स अचानक रद्द, दर्जनों टिकट कैंसिल – ट्रेन खुलने के कुछ समय पहले हुई घोषणा, यात्री परेशान- टिकट कैंसिल कराने के लिए काउंटर पर लगी भीड़ वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोहरा व धुंध के कारण शुक्रवार को अचानक दुर्ग-राजेंद्रनगर (वाया टाटानगर) साउथ बिहार एक्सप्रेस रद्द कर दी गयी. इस कारण टाटानगर, आदित्यपुर, गम्हरिया, चांडिल स्टेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2016 10:01 PM

साउथ बिहार एक्स अचानक रद्द, दर्जनों टिकट कैंसिल – ट्रेन खुलने के कुछ समय पहले हुई घोषणा, यात्री परेशान- टिकट कैंसिल कराने के लिए काउंटर पर लगी भीड़ वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोहरा व धुंध के कारण शुक्रवार को अचानक दुर्ग-राजेंद्रनगर (वाया टाटानगर) साउथ बिहार एक्सप्रेस रद्द कर दी गयी. इस कारण टाटानगर, आदित्यपुर, गम्हरिया, चांडिल स्टेशन से सैकड़ों यात्रियों ने टिकट कैंसिल कराया. ट्रेन खुलने के कुछ समय पहले साउथ बिहार के रद्द होने की घोषणा से स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने आये यात्रियों को भारी परेशानी हुई. ज्ञात हो कि कोहरा अौर धुंध के कारण टाटा-छपरा एक्सप्रेस और उत्कल एक्सप्रेस रद्द करने की घोषणा पहले से की गयी थी. साउथ बिहार ट्रेन रद्द होने की घोषणा के साथ टिकट काउंटर पर टिकट कैंसिल कराने के लिए भीड़ लग गयी. —————–सुविधा ट्रेन : ट्रॉयल में अधिकांश बर्थ रही खाली जमशेदपुर : टाटा होकर हावड़ा-पुणे पहली सुविधा ट्रेन पहली बार ट्रायल के रूप में शुक्रवार को चली. 15 कोच की क्षमता वाली ट्रेन दोपहर दो बजे के बाद टाटानगर पहुची. ट्रेन की अधिकांश बर्थ खाली रह गयी. सुविधा ट्रेन में 3 कोच सेकेंड एसी अौर 10 कोच थर्ड एसी श्रेणी की थी. पैंट्री की सुविधा युक्त यह ट्रेन रविवार को पुणे से लौटेगी. ————–मेगा ब्लॉक : गीतांजलि समेत दो ट्रेनें शॉट टर्मिनेटजमशेदपुर. मुंबई में 18 घंटे का मेगा ब्लॉक (ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य के लिए) के कारण शुक्रवार को हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस सीएसटी स्टेशन की बजाय थाने स्टेशन तक अौर हावड़ा-मुंबई मेल मनमाड स्टेशन शॉर्ट टर्मिनेट हुई. इसकी सूचना टाटा स्टेशन के पूछताछ केंद्र से दी गयी.———–कल लेट से पहुंचेगी टाटा आसनसोल पैसेंजर जमशेदपुर. आद्रा डिवीजन में रविवार को मेगा ब्लॉक सह एनआइ वर्क होगा. इस कारण टाटा-आसनसोल पैसेंजर रास्ते में घंटों कंट्रोल होगी. यह ट्रेन निर्धारित समय से लेट आसनसोल पहुंचेगी. ——————–टाटा में गो इंडिया स्मार्ट की दो मशीन लगेगीजमशेदपुर. एटीवीएम के एडवांस वर्जन की गो इंडिया स्मार्ट कार्ड की दो मशीन टाटानगर स्टेशन पर जल्द लगेगी. उक्त मशीन लगने से पैसेंजर ट्रेन के यात्रियों को लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. यात्री स्मार्ट कार्ड बनवाकर 10 हजार रुपये अधिकतम रिचार्ज करवा सकेंगे. ——————जम्मूतवी समेत कई ट्रेनें लेट जमशेदपुर. कोहरे अौर धुंध के कारण शुक्रवार को जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस नौ घंटे लेट से शाम साढ़े सात बजे टाटानगर पहुंची. इसी तरह नयी दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ढाई घंटे लेट रात ग्यारह बजे के बाद टाटानगर स्टेशन पहुंची.

Next Article

Exit mobile version