कांग्रेसी प्रदीप मश्रिा की जयंती मनायी गयी (फोटो ऋषि कल की )
कांग्रेसी प्रदीप मिश्रा की जयंती मनायी गयी (फोटो ऋषि कल की )जमशेदपुर : जुगसलाई स्टेशन मेन रोड स्थित कांग्रेसी नेता प्रदीप मिश्रा की 56 वीं जयंती गुरूवार को मनायी गयी. इस मौके पर भाजपा विधायक मेनका सरदार बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई. उन्होंने मूर्ति पर फूल माला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की. साथ ही […]
कांग्रेसी प्रदीप मिश्रा की जयंती मनायी गयी (फोटो ऋषि कल की )जमशेदपुर : जुगसलाई स्टेशन मेन रोड स्थित कांग्रेसी नेता प्रदीप मिश्रा की 56 वीं जयंती गुरूवार को मनायी गयी. इस मौके पर भाजपा विधायक मेनका सरदार बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई. उन्होंने मूर्ति पर फूल माला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की. साथ ही विधायक निधि से मूर्ति अौर आस-पास के क्षेत्र का जीर्णोेद्धार करने की घोषणा की. इस मौके पर विधायक के अलावा भाजपा नेता सरोज महापात्रा, आजसू नेता चंद्रगुप्त सिंह, सिंहभूम चेंबर अॉफ कॉमर्स के श्रवण काबरा समेत काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे.