दहेज नहीं देने पर की दूसरी शादी, मामला दर्ज

दहेज नहीं देने पर की दूसरी शादी, मामला दर्जवरीय संवाददाता, जमशेदपुरडिमना रोड न्यू सुभाष कॉलोनी निवासी शारदा कुमारी द्वारा दहेज में तीन लाख रुपये नहीं देने पर पति ने दूसरी शादी कर ली और शारदा को मारपीट कर घर से निकाल दिया. शारदा कुमारी के बयान पर साकची महिला थाना में पति विनय अधिकारी, सास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2016 10:33 PM

दहेज नहीं देने पर की दूसरी शादी, मामला दर्जवरीय संवाददाता, जमशेदपुरडिमना रोड न्यू सुभाष कॉलोनी निवासी शारदा कुमारी द्वारा दहेज में तीन लाख रुपये नहीं देने पर पति ने दूसरी शादी कर ली और शारदा को मारपीट कर घर से निकाल दिया. शारदा कुमारी के बयान पर साकची महिला थाना में पति विनय अधिकारी, सास और ननद के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक शारदा ने 16 अक्तूबर 10 को विनय से कोर्ट मैरेज किया था. 1 मई 15 को दोनों ने सामाजिक रीति रिवाज से शादी की. कुछ माह बाद पति ने उससे तीन लाख रुपये दहेज मांगे. नहीं देने पर शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगा. तंग आकर शारदा मायके आ गयी. 30 दिसंबर को शारदा ने पति को फोन पर किया तो किसी महिला ने उठाया और कहा कि वह विनय की पत्नी बोल रही है. इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी.