डीएसपी ने तांत्रिक बाबा से की पूछताछ

डीएसपी ने तांत्रिक बाबा से की पूछताछवरीय संवाददाता, जमशेदपुरपति के साथ रहने की चाहत में तांत्रिक बाबा के पास निदान ढूंढ़ने पहुंची महिला से 50 हजार ठगने व अन्य मामलों की जांच शुरू हो गयी है शुक्रवार को डीएसपी जसिंता केरकेट्टा ने तांत्रिक बाबा से पूछताछ की. हालांकि बाबा ने अपने ऊपर लगाये आरोपों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2016 10:33 PM

डीएसपी ने तांत्रिक बाबा से की पूछताछवरीय संवाददाता, जमशेदपुरपति के साथ रहने की चाहत में तांत्रिक बाबा के पास निदान ढूंढ़ने पहुंची महिला से 50 हजार ठगने व अन्य मामलों की जांच शुरू हो गयी है शुक्रवार को डीएसपी जसिंता केरकेट्टा ने तांत्रिक बाबा से पूछताछ की. हालांकि बाबा ने अपने ऊपर लगाये आरोपों को गलत बताया है. उसने बताया कि रुपये पूजा पाठ के लिए उन्होंने लिये थे, जिसे बाद में महिला को लौटा दिया. हालांकि महिला ने पुलिस से कहा कि बाबा ने रुपये नहीं लौटाये. पुलिस ने दोनों पक्षों को जाना. पुलिस जांच जारी है. पुलिस ने पूछताछ के बाद बाबा को छोड़ दिया है.

Next Article

Exit mobile version