ऑन नेट कार्यक्रम: देशभर की कंपनियों को किया संबोधित, सायरस ने बतायी चुनौतियां

जमशेदपुर : टाटा स्टील व टाटा सन्स के चेयरमैन सायरस पी मिस्त्री ने शुक्रवार को ऑन नेट कार्यक्रम के तहत देश भर की कंपनियों को एक साथ संबोधित किया. इस दौरान मौजूदा मंदी की चुनौतियों से उन्होंने सबको अवगत कराया और बताया कि इस वित्तीय वर्ष के बाद के वर्षों में भी परिस्थितियां किस तरह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2016 8:49 AM
जमशेदपुर : टाटा स्टील व टाटा सन्स के चेयरमैन सायरस पी मिस्त्री ने शुक्रवार को ऑन नेट कार्यक्रम के तहत देश भर की कंपनियों को एक साथ संबोधित किया. इस दौरान मौजूदा मंदी की चुनौतियों से उन्होंने सबको अवगत कराया और बताया कि इस वित्तीय वर्ष के बाद के वर्षों में भी परिस्थितियां किस तरह से बदलने वाली है.

बदलाव के समय में किस तरह आइटी समेत अत्याधुनिक उपकरणों के माध्यम से प्रोडक्शन, प्रोडक्टिविटी और क्वालिटी को मेनटेन किया जा सकता है.

प्रतिस्पर्धात्मक दौर में चीन, कोरिया और जापान की चुनौतियों से भी उन्होंने अवगत कराया और ईमानदारी से काम करते रहने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि स्थिति से निपटने के लिए खर्च में कटौती करना भी जरूरी है. जहां आवश्यक हो वहां कटौती अवश्य किया जाना चाहिए ताकि दूसरे मद में उक्त राशि का उपयोग हो सके. शिखर 46 की भी तारीफ की.

Next Article

Exit mobile version