रेसिंग में डीएवी के छात्र की मौत

जमशेदपुर: रेसिंग और ओवरटेक करने के चक्कर में तेज गति से बाइक चला रहे डीएवी स्कूल, िबष्टुपुर के छात्र की शुक्रवार की शाम सड़क हादसे में मौत हो गयी. बिष्टुपुर मोदी पार्क के पास गोलचक्कर के आगे (धातकीडीह जानेवाली रोड) बिजली के खंभे से बाइक के टकराने से यह हादसा हुआ. मृतक ज्वाला कुमार सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2016 8:55 AM
जमशेदपुर: रेसिंग और ओवरटेक करने के चक्कर में तेज गति से बाइक चला रहे डीएवी स्कूल, िबष्टुपुर के छात्र की शुक्रवार की शाम सड़क हादसे में मौत हो गयी. बिष्टुपुर मोदी पार्क के पास गोलचक्कर के आगे (धातकीडीह जानेवाली रोड) बिजली के खंभे से बाइक के टकराने से यह हादसा हुआ. मृतक ज्वाला कुमार सिंह (18) काशीडीह िस्थत जायका होटल के समीप रहता था और डीएवी स्कूल, बिष्टुपुर में कक्षा दसवीं का छात्र था.
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया िक ज्वाला सिंह अपनी बाइक से बिष्टुपुर की तरफ जा रहा था. वहीं उसके दोस्त अन्य बाइक से कदमा ट्यूशन पढ़ने जा रहे थे.
सभी दोस्त बाइक से रेसिंग करते जा रहे थे. इस दौरान ज्वाला सिंह को लाल रंग की बाइक चला रहे एक युवक ने ओवरटेक किया और आगे बढ़ गया. इसके बाद ज्वाला ने भी गाड़ी का पीछा करते हुए उससे आगे िनकलने के िलए काफी तेज रफ्तार से बाइक चलाने लगा. इसी बीच मोदी पार्क गोलचक्कर के आगे उसने बाइक पर नियंत्रण खो िदया और खंभे से जा टकराया. इससे वह बुरी तरह घायल हो गया. दुर्घटना के बाद घायल ज्वाला को उसके दोस्त इलाज के लिए टीएमएच ले गये, जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गयी. इधर सूचना पाकर पुलिस पहुंची. पुलिस ने क्षतिग्रस्त स्पलेंडर बाइक को जब्त कर िलया है. घटना शाम चार बजे की बतायी जाती है. ज्वाला के पिता मनोज कुमार सिंह सिपाही हैं. वह पहले सीसीआर में क्रेन चालक थे. कुछ दिनों पहले गुमला में योगदान दिया है. सूचना पाकर वह भी देर रात शहर पहुंच गये थे.
ओवरटेक कर आगे जा रही बाइक को पीछा करने के दौरान ज्वाला की बाइक बिजली के पोल से टकरा गयी. दुर्घटना में ज्वाला सिंह की मौत हो गयी. पुलिस ने ज्वाला की बाइक को जब्त कर लिया है. मामले की छानबीन की जा रही है. जितेंद्र कुमार, थाना प्रभारी, बिष्टुपुर

Next Article

Exit mobile version