22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन स्कूलों में हुआ नन्हे उम्मीदवारों की कस्मित का फैसला (मनमोहन1,2,5)

तीन स्कूलों में हुआ नन्हे उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला (मनमोहन1,2,5)- प्रवेश कक्षाओं में इंट्री के लिए दयानंद पब्लिक स्कूल, एमएनपीएस व केएसएमएस में हुई लॉटरीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरशहर के प्राइवेट स्कूलों की प्रवेश कक्षाओं में दाखिले के लिए लॉटरी शुरू हो गयी है. शनिवार को साकची स्थित तीन स्कूलों में लॉटरी करायी गयी. इनमें दयानंद […]

तीन स्कूलों में हुआ नन्हे उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला (मनमोहन1,2,5)- प्रवेश कक्षाओं में इंट्री के लिए दयानंद पब्लिक स्कूल, एमएनपीएस व केएसएमएस में हुई लॉटरीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरशहर के प्राइवेट स्कूलों की प्रवेश कक्षाओं में दाखिले के लिए लॉटरी शुरू हो गयी है. शनिवार को साकची स्थित तीन स्कूलों में लॉटरी करायी गयी. इनमें दयानंद पब्लिक स्कूल, मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल (एमएनपीएस) और केरला समाजम मॉडल स्कूल (केएसएमएस) शामिल हैं. दयानंद पब्लिक स्कूल व एमएमपीएस में मैनुअल लॉटरी हुई, जबकि केएसएमएस में स्माइल नामक सॉफ्टवेयर के माध्यम से यह प्रक्रिया पूरी की गयी. इस दौरान तीनों स्कूल में संबंधित प्रिंसिपल के अलावा अभिभावक प्रतिनिधि, शिक्षक-शिक्षिका व शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे. लॉटरी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद चयनित नामों को सील कर दिया गया. आगामी 16 जनवरी को स्कूल के नोटिस बोर्ड पर उन नामों अथवा फार्म संख्या का प्रकाशन किया जायेगा.कहां कितनी सीट, कितना चयनएमएनपीएसएमएनपीएस की प्राचार्या आशु तिवारी ने बताया कि स्कूल में प्रवेश कक्षा में 120 सीटें हैं. इनमें 25 प्रतिशत यानी 30 सीटों आरटीइ के तहत कमजोर व अभिवंचित वर्ग के बच्चों के लिए आरक्षित हैं. शेष 90 में 63 सीटों के लिए लॉटरी की गयी, जिसमें जेनरल कैटेगरी में 45 और सिबलिंग कैटेगरी में 18 सीटों के लिए लॉटरी करायी गयी. शेष 27 सीटें मैनेजमेंट समेत अन्य कोटे के लिए हैं. इसके अलावा स्कूल की ओर से वेटिंग लिस्ट के लिए भी लॉटरी करायी गयी, जिसमें जेनरल वेटिंग लिस्ट के लिए 10 और सिबलिंग वेटिंग लिस्ट के 5 नामों की घोषणा की गयी. दयानंद पब्लिक स्कूलदयानंद पब्लिक स्कूल की प्राचार्या स्वर्णा मिश्र ने बताया कि स्कूल की प्रवेश कक्षा में 120 सीटें हैं, जिनमें 30 आरटीइ के तहत कोटे की सीट हैं. शेष 90 सीटों के लिए लॉटरी करायी गयी. लॉटरी में चयनित नामों की सूची का प्रकाशन 16 जनवरी को स्कूल के नोटिस बोर्ड पर किया जायेगा. वहीं 22 जनवरी को सेकेंड लिस्ट जारी की जायेगी.केएसएमएसकेएसएमएस स्कूल से मिली जानकारी के अनुसार यहां प्रवेश कक्षाओं में 160 सीटें हैं, जिनमें 40 सीटें आरटीइ के तहत आरक्षित हैं. यहां लॉटरी के माध्यम से 114 उम्मीदवारों के नामों की सूची तैयार की गयी. यहां भी 16 जनवरी को नोटिस बोर्ड पर सूची का प्रकाशन किया जायेगा. स्कूल द्वारा निर्धारित तिथि पर दाखिले के लिए नहीं आने वाले उम्मीदवारों के स्थान पर 114 के बाद क्रमश: चयनित नामों वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें