नीलडुंगरी : 153 लोगों की स्वास्थ्य जांच

नीलडुंगरी : 153 लोगाें की स्वास्थ्य जांच जमशेदपुर. नीलडुंगरी में बीएसआरडीएस ने एक हेल्थ कैंप लगाया, जिसमें 153 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी. डाॅ मनोज शर्मा मरीजों को सर्दी-खांसी, पेट दर्द, मलेरिया व गैस्टिक की शिकायत के लिए नि:शुल्क दवाइयां बांटी. इस अवसर पर बीएसआरडीएस के सचिव मुकेश कुमार,अरविंद कुमार, अरुण तिवारी, सुशीला देवगम, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2016 6:52 PM

नीलडुंगरी : 153 लोगाें की स्वास्थ्य जांच जमशेदपुर. नीलडुंगरी में बीएसआरडीएस ने एक हेल्थ कैंप लगाया, जिसमें 153 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी. डाॅ मनोज शर्मा मरीजों को सर्दी-खांसी, पेट दर्द, मलेरिया व गैस्टिक की शिकायत के लिए नि:शुल्क दवाइयां बांटी. इस अवसर पर बीएसआरडीएस के सचिव मुकेश कुमार,अरविंद कुमार, अरुण तिवारी, सुशीला देवगम, रूपेश, मनसा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version