सड़क हादसे रोकने के लिए बताये जायेंगे उपाय

सड़क हादसे रोकने के लिए बताये जायेंगे उपायटाटा स्टील में 11 से 19 तक सड़क सुरक्षा सप्ताह (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुर राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के निर्देशों के मुताबिक 11 से 17 जनवरी तक टाटा स्टील सड़क सुरक्षा सप्ताह मनायेगी. इस साल का थीम है- ‘सड़क सुरक्षा-कदम उठाने का समय’. इसका औपचारिक उदघाटन टाटा स्टील वर्क्स, जमशेदपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2016 7:40 PM

सड़क हादसे रोकने के लिए बताये जायेंगे उपायटाटा स्टील में 11 से 19 तक सड़क सुरक्षा सप्ताह (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुर राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के निर्देशों के मुताबिक 11 से 17 जनवरी तक टाटा स्टील सड़क सुरक्षा सप्ताह मनायेगी. इस साल का थीम है- ‘सड़क सुरक्षा-कदम उठाने का समय’. इसका औपचारिक उदघाटन टाटा स्टील वर्क्स, जमशेदपुर के अंदर विभिन्न स्थानों एवं टाटा स्टील के अन्य लोकेशनों पर किया जायेगा. इसमें शामिल होंगे- मास मीटिंग एवं संबंधित एचओडी द्वारा संबोधन, जिसके जरिये सड़कों पर कोई हादसा नहीं हो, यह बताया जायेगा. इसका उद्देश्य है कि अधिकतम लोगों तक पहुंचना एवं रोड पर कोई हादसा नहीं हो, यह सुनिश्चित करना. समापन समारोह 19 जनवरी को होगा. इसके तहत एक पैनल डिस्कशन भी आयोजित किया जायेगा. इसके बाद संगठन के सभी प्रमुख हितधारकों की उपस्थिति में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा. कर्मचारियों के लिए आयोजित की जानेवाली गतिविधियां-रोड पर सकारात्मक प्रोत्साहन – सड़क पर खतरा खोजो प्रतियोगिता जिसमें ठेकेदार पार्टनरों की भी साझेदारी होगी- वर्क्स के अंदर विभिन्न लोकेशनों पर सड़कों पर विचलन की पहचान- वीआइपी सड़कों पर एपेक्स रोड एवं रेल सब कमेटी के सदस्यों द्वारा स्पेशल वॉक- कैंटीन एवं आम स्थानों पर रोड सेफ्टी पर आधारित थीम पर नुक्कड़ नाटक- विभिन्न विभागों में भारी वाहनों का निरीक्षण – कर्मचारियों के लिए सड़क सुरक्षा पर आधारित ऑनलाइन इंट्रानेट प्रश्नोत्तरी वेंडर पार्टनर्स के लिए निर्धारित गतिविधियां- सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम, ट्रांसपोर्ट पार्क एवं जेएमडी पार्किंग में वाहन चालकों के लिए हेल्थ चेकअप-अनुबंधित खिलाड़ियों की इन-हाउस टीम के बीच नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता- ठेका कर्मचारियों के बीच पोस्टर प्रतियोगिता- फ्रंटलाइन सुपरवाइजरों एवं उनकी पत्नयों के लिए रोड सेफ्टी प्रोग्राम- काम के साइट पर ठेका कर्मचारियों के बीच ऑन द स्पॉट रोड सेफ्टी क्विज एवं सम्मान

Next Article

Exit mobile version