कोल्ड ड्रिंक में नशा मिला कर गैंग रेप!

जमशेदपुर: बिरसा नगर जोन नंबर-8 की रहने वाली 22 वर्षीय सोनी (काल्पनिक नाम) के साथ कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला कर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. आशंका जतायी जा रही है कि युवती के साथ गैंगरेप हुआ है. युवती रविवार की रात लगभग 11. 30 बजे सोनारी के बालीचेला स्कूल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2013 4:21 AM

जमशेदपुर: बिरसा नगर जोन नंबर-8 की रहने वाली 22 वर्षीय सोनी (काल्पनिक नाम) के साथ कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला कर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. आशंका जतायी जा रही है कि युवती के साथ गैंगरेप हुआ है. युवती रविवार की रात लगभग 11. 30 बजे सोनारी के बालीचेला स्कूल के पास मिली.

सिटी एसपी कार्तिक एस, डीएसपी जगदीश प्रसाद एवं बिरसानगर, सिदगोड़ा, सोनारी थाना प्रभारियों द्वारा युवती से पूछताछ की जा रही है. युवती के काफी ज्यादा नशे में रहने के कारण उसके बयान स्पष्ट नहीं हो पा रहे हैं. पूछताछ में युवती ने सिटी एसपी को बताया कि बारीडीह कालू बगान निवासी रंजीत सिंह ने लगभग एक वर्ष पूर्व उसे प्यार के जाल में फंसा लिया. उसके प्यार में फंस कर वह उसके साथ चली गयी. रंजीत ने एक साल तक उसे गम्हरिया में रखा. रंजीत उसे पैसे लेकर दूसरों के पास भेजता था और गलत काम कराता था. उसे जब पता चला कि रंजीत उससे प्यार नहीं करता है और उससे गलत काम करा रहा है तो वह गम्हरिया से अपने मां के घर बिरसानगर लौट आयी. रविवार की शाम वह घर में थी. राहुल नामक युवक उसके घर आया और कहा कि रंजीत उसे बुला रहा है. वह राहुल के साथ आ गयी, उस समय उसकी एक बचपन की सहेली भी थी. एक स्थान पर राहुल ने उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाया. इसके बाद वह नशे में आ गयी. उसके साथ बलात्कार किया गया. युवती ने कहा कि उसे कहां, किस गाड़ी से ले जाया गया यह याद नहीं है तथा सोनारी कैसे पहुंची वह यह भी नहीं बता पा रही है. पुलिस उसके नशे के प्रभाव को खत्म करने के प्रयास में लगी हुई है. साथ ही उसके बताये अनुसार बयान का सत्यापन कर रही है. जिस समय युवती पुलिस को मिली उसके कपड़े फटे हुए थे

Next Article

Exit mobile version