हेल्थ बुलेटिन ::::संपादित

हेल्थ बुलेटिन ::::संपादितफोटोडॉ पंकज कुमार, डेंटल सर्जन गुटखा खाने से हो सकता है टीएमजे डिस्ऑर्डरटेम्पोरोमेंडिब्यूलर ज्वाइंट में डिस्ऑर्डर होने से लॉक जॉ होता है. यह बीमारी कई कारणों से हो सकती है. पहला गुटखा खाने के कारण, अकल दांत टेढ़े-मेढ़े निकलने के कारण, अचानक से जम्हाई लेने के कारण व कड़ी चीज काटने के कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2016 9:03 PM

हेल्थ बुलेटिन ::::संपादितफोटोडॉ पंकज कुमार, डेंटल सर्जन गुटखा खाने से हो सकता है टीएमजे डिस्ऑर्डरटेम्पोरोमेंडिब्यूलर ज्वाइंट में डिस्ऑर्डर होने से लॉक जॉ होता है. यह बीमारी कई कारणों से हो सकती है. पहला गुटखा खाने के कारण, अकल दांत टेढ़े-मेढ़े निकलने के कारण, अचानक से जम्हाई लेने के कारण व कड़ी चीज काटने के कारण भी यह बीमारी हो सकती है. बीमारी होने से मरीज को मुंह खोलने में कट-कट की आवाज आती है, लगातार जबड़े में दर्द रहता है, अधिक बातचीत करने पर दर्द बढ़ता जाता है, जम्हाई लेने के समय मुंह खुला रह जाता है. इस प्रकार के लक्षण दिखायी देने पर डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए. वहीं, बीमारी से बचाव के लिए जरूरी है कि हरी सब्जियों का सेवन करना चाहिए. रोजाना एक टमाटर का सेवन जरूर करना चाहिए, क्योंकि इसमें विटामिन सी की मात्रा होती है. तंबाकू व गुटखा का सेवन नहीं करें. दिन में दो बार ब्रश करना चाहिए. बीमारी : टीएमजे डिस्ऑर्डरलक्षण : मुंह खोलने में कट-कट की आवाज आना, जबड़े में दर्द रहना, अधिक बातचीत करने पर दर्द बढ़ जाना.बचाव : हरी सब्जियों का सेवन करें, रोजाना कम से कम एक टमाटर खायें, इसमें विटामिन सी की मात्रा होती है, तंबाकू व गुटखा का सेवन न करें, दो बार ब्रश करें.

Next Article

Exit mobile version