सोनारी : पति का इलाज कराने गयी महिला का फ्लैट कब्जाया, 10 लाख की चोरी – सोनारी के फेज सात की घटना, सोसाइटी पदाधिकारियों पर मामला दर्ज – सिटी एसपी के निर्देश पर सोनारी पुलिस ने महिला को फ्लैट दिलवाया – 2007 में अपनी बेटी के घर मुंबई गयी थी महिला – छह जनवरी को लौटी, तो फ्लैट में दूसरा कोई था संवाददाता, जमशेदपुर पति का इलाज कराने मुंबई अपने बेटी के घर गयी महिला के फ्लैट का ताला तोड़कर सोसाइटी के लोगों ने कब्जा जमाकर घर में रखे 10 लाख का सामान गायब कर दिया. इस संबंध में सोनारी आदर्शनगर फेज-7, फ्लैट नंबर- 44 की रहने वाली कृष्णा मजूमदार ने सोसाइटी के पदाधिकारी बुबुन चक्रवर्ती, एसएन सिंह, वाइएन यादव और मनोज यादव के खिलाफ सोनारी थाने में मामला दर्ज कराया है. बताया जाता है कि कृष्णा अपने पति शशि शेखर मजूमदार का इलाज कराने के लिए 2007 में अपनी बेटी के घर मुंबई चली गयी. वहां पर उनके पति का निधन हो गया. इस कारण वह कुछ वर्ष तक अपनी बेटी के घर पर रुक गयी. छह जनवरी, 2016 को जमशेदपुर लौटी, तो देखा कि उनके फ्लैट का ताला खुला हुआ है. उसमें डीके चक्रवर्ती का बेटा बुबुन रह रहा है. उससे पूछने पर उसने बताया कि उसे यह फ्लैट सोसाइटी के लोगों ने रहने के लिए दिया है. इसके बाद वह सोसाइटी कार्यालय में गयी. यहां वाईएन यादव ने उसे डांट फटकार कर भगा दिया. वहीं वाइएन यादव के बेटे ने फटकार लगाते हुए धमकी दी. इसके बाद महिला न्याय के लिए सिटी एसपी चंदन झा से मिली. सिटी एसपी ने सोनारी पुलिस को महिला को घर वापस दिलाने का आदेश दिया. इसके बाद सोनारी पुलिस ने सोसाइटी के सभी लोगों काे फ्लैट से निकाल कर महिला को घर में प्रवेश कराया. वहीं महिला घर में पहुंची तो पाया कि अलमारी में रखे सोने के जेवरात समेत कई सामान गायब हैं. इसकी सूचना फिर सोनारी पुलिस को दी गयी. पुलिस ने सोसाइटी के लोगों से कुछ सामान महिला को वापस करवाया. महिला ने बताया कि लोग बता रहे हैं कि उनका सामान सड़ कर बेकार हो गया है. फ्लैट से गायब सामानहाथ का कंगन – 2 गले का हार -1 सेट सोने की चेन -2 अंगूठी -3मांगटीका – 1कान की बाली-2चांदी का पायल – 2 जोड़ी चांदी का सिक्का – 30 पीस ड्रेसिंग टेबुल -1 कबड़ -3 लकड़ी का बेड – 2 दीवान पलंग-1 सोफा सेट – 1 सेंटर टेबुल – 1डायनिंग टेबुल – 1 गैस सिलिंडर – 3 गैस चूल्हा – 2टीवी – 1 कंप्यूटर -1 माइक्रो ओवन-1 मिक्सर ग्राइंडर- 1आयरन -1 पंखा – 3तांबा और पीतल के बर्तन व कागजात
BREAKING NEWS
Advertisement
सोनारी : पति का इलाज कराने गयी महिला का फ्लैट कब्जाया, 10 लाख की चोरी
सोनारी : पति का इलाज कराने गयी महिला का फ्लैट कब्जाया, 10 लाख की चोरी – सोनारी के फेज सात की घटना, सोसाइटी पदाधिकारियों पर मामला दर्ज – सिटी एसपी के निर्देश पर सोनारी पुलिस ने महिला को फ्लैट दिलवाया – 2007 में अपनी बेटी के घर मुंबई गयी थी महिला – छह जनवरी को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement