चौका : टेलर के धक्के से ट्रैक्टर पलटा, एक मरी, पांच घायल (मनमोहन 32 से 34)
चौका : टेलर के धक्के से ट्रैक्टर पलटा, एक मरी, पांच घायल (मनमोहन 32 से 34)- मजदूरी के बाद ट्रैक्टर पर सवार होकर लौट रहे थे अपने गांव – पांचों घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद भेजा गया घर – 1033 एंबुलेंस सेवा की मदद से सभी को पहुंचाया गया एमजीएम संवाददाता, जमशेदपुर चौका […]
चौका : टेलर के धक्के से ट्रैक्टर पलटा, एक मरी, पांच घायल (मनमोहन 32 से 34)- मजदूरी के बाद ट्रैक्टर पर सवार होकर लौट रहे थे अपने गांव – पांचों घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद भेजा गया घर – 1033 एंबुलेंस सेवा की मदद से सभी को पहुंचाया गया एमजीएम संवाददाता, जमशेदपुर चौका के दुबराजपुर गांव के पास अनियंत्रित टेलर के धक्के से ट्रैक्टर खेत में पलट गया. इससे ट्रैक्टर पर सवार दुबराजपुर निवासी मंगली मुर्मू की मौत हो गयी, जबकि अन्य पांच महिलाएं घायल हो गयी. घटना शनिवार साम करीब सात बजे की है. सभी को 1033 एंबुलेंस सेवा की मदद से एमजीएम अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया. घायलों में मंगली सोरेन, गोहाली टुडू, गीता बेसरा, मंगली बेसरा व छटो सोरेन शामिल है. इस संबंध में मृतका का पुत्र उमेश मुर्मू ने बताया कि वे लोग मजदूरी करते हैं. शनिवार को काम पूरा करने के बाद वे ट्रैक्टर पर सवार होकर अपने गांव दुबराजपुर लौट रहे थे. गांव के पास पीछे से अनियंत्रित टेलर ने धक्का मार दिया. इससे ट्रैक्टर खेत में पलट गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना चौका पुलिस को दी. चौका पुलिस ने सभी काे एमजीएम अस्पताल भेजवाया. यहां जांच के दौरान मंगली मुर्मु को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.