छात्राओं ने जाना दंत रोग से बचने का उपाय
छात्राओं ने जाना दंत रोग से बचने का उपाय जमशेदपुर. ग्रेजुएट कॉलेज परिसर में शनिवार को 32 स्माइल स्टेशन संस्था की ओर से दंत जांच शिविर लगाया गया. इसमें छात्राओं को दांत की बीमारियों से बचने के उपाय, ब्रश करने का सही तरीका, इलाज में होने वाले खर्च से बचने का उपाय बताया गया. कार्यक्रम […]
छात्राओं ने जाना दंत रोग से बचने का उपाय जमशेदपुर. ग्रेजुएट कॉलेज परिसर में शनिवार को 32 स्माइल स्टेशन संस्था की ओर से दंत जांच शिविर लगाया गया. इसमें छात्राओं को दांत की बीमारियों से बचने के उपाय, ब्रश करने का सही तरीका, इलाज में होने वाले खर्च से बचने का उपाय बताया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन ग्रेजुएट कॉलेज की प्राचार्य उषा शुक्ला ने किया. इस दौरान संस्था के डॉ विकास सिंह देव, डॉ पुर्णिमा, डॉ रीमा नंदी, डॉ अरिंदम सरकार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.