2012 ने दी नवोदय की प्रवेश परीक्षा

2012 ने दी नवोदय की प्रवेश परीक्षा (फोटो : उमा.)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरशहर में सात केंद्रों पर शनिवार को नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा हुई. परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई. इसके लिए जिलेभर से 2175 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था. इनमें से 2012 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 163 अनुपस्थित रहे. परीक्षा के दौरान जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2016 9:52 PM

2012 ने दी नवोदय की प्रवेश परीक्षा (फोटो : उमा.)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरशहर में सात केंद्रों पर शनिवार को नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा हुई. परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई. इसके लिए जिलेभर से 2175 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था. इनमें से 2012 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 163 अनुपस्थित रहे. परीक्षा के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा ने केंद्रों का जायजा लिया. परीक्षा निर्धारित समय सुबह 11:30 से दोपहर 1:30 बजे तक संचालित हुई. इसके लिए शहर में बीपीएम प्लस टू हाइस्कूल बर्मामाइंस, पीपुल्स एकेडमी हाइस्कूल न्यू बाराद्वारी, राजकीयकृत जमशेदपुर बालिका उच्च विद्यालय साकची, जेसी हाइस्कूल घाटशिला, बीडीएसएल हाइस्कूल घाटशिला, मारवाड़ी हिंदी हाइस्कूल घाटशिला और बहरागोड़ा उच्च विद्यालय को केंद्र बनाया गया था.

Next Article

Exit mobile version