प्राइमरी नाइट में छात्र-छात्राएं पुरस्कृत

प्राइमरी नाइट में छात्र-छात्राएं पुरस्कृतमॉडर्न नर्सरी स्कूल (फोटो : उमा.)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरमॉडर्न नर्सरी स्कूल की ओर से रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित दशमेष भवन में शनिवार को प्राइमरी नाइट का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. वहीं, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रही. इस अवसर पर अतिथि के रूप में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2016 9:52 PM

प्राइमरी नाइट में छात्र-छात्राएं पुरस्कृतमॉडर्न नर्सरी स्कूल (फोटो : उमा.)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरमॉडर्न नर्सरी स्कूल की ओर से रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित दशमेष भवन में शनिवार को प्राइमरी नाइट का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. वहीं, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रही. इस अवसर पर अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी उषा सिंह, केरला समाजम की गीता नायर, फादर सुनील लकड़ा, फादर इग्नेशियस, रंजीत घोष व अजय कुमार साहू ने छात्र-छात्राओं के बीच पुरस्कार वितरण किया. साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. समारोह में प्रधानाध्यापिका संध्या झा, श्वेता शर्मा, नीतू राय, गुरप्रीत कौर, निशा चावला समेत सभी शिक्षिकाएं उपस्थित थीं.

Next Article

Exit mobile version