profilePicture

दो दिनों में 698 को मिली नौकरी, 937 शार्टलस्टिेड

दो दिनों में 698 को मिली नौकरी, 937 शार्टलिस्टेड (फोटो : उमा.)अवर प्रादेशिक नियोजनालय में दंतोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला संपन्नलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरगोलमुरी स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय में आयोजित दो दिवसीय दंतोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला शनिवार को संपन्न हो गया. दो दिनों में मेले में करीब 9000 पुरुष-महिला अभ्यर्थी आये. इनमें से 698 अभ्यर्थियों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2016 10:08 PM

दो दिनों में 698 को मिली नौकरी, 937 शार्टलिस्टेड (फोटो : उमा.)अवर प्रादेशिक नियोजनालय में दंतोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला संपन्नलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरगोलमुरी स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय में आयोजित दो दिवसीय दंतोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला शनिवार को संपन्न हो गया. दो दिनों में मेले में करीब 9000 पुरुष-महिला अभ्यर्थी आये. इनमें से 698 अभ्यर्थियों का विभिन्न कंपनियों में तकनीकी व गैर तकनीकी कोटि के पदों पर चयन हुआ, जबकि 937 को विभिन्न कंपनियों द्वारा शार्टलिस्ट किया गया है. उन्हें संबंधित कंपनी में टेस्ट के लिए बुलाया गया है. नियोजनालय के सहायक निदेशक शशिभूषण झा ने बताया कि मेले में पहले दिन करीब 6000 अभ्यर्थी आये, जिनमें से 465 का विभिन्न कंपनियों में चयन हुआ था, जबकि 602 को कंपनियों ने शार्टलिस्ट किया था. वहीं दूसरे व अंतिम दिन शनिवार को 233 अभ्यर्थी नौकरी पाने में सफल रहे, जबकि 335 को विभिन्न कंपनियों द्वारा शार्टलिस्ट किया गया है. उन्होंने बताया कि मेले में दो दर्जन से अधिक कंपनियों के 27 स्टॉल लगाये गये थे.

Next Article

Exit mobile version