11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेलिन में गिरा नीम का पेड़, कबूतर किसने फेंका नहीं मालूम (ऋषि 28)

फेलिन में गिरा नीम का पेड़, कबूतर किसने फेंका नहीं मालूम (ऋषि 28)- टीम ने की मित्तल के मामलों की जांच, पूछताछ में ग्रामीणों ने कहावरीय संवाददाता, जमशेदपुरउपायुक्त कार्यालय के सामने 184 दिनों डटे रहे आरटीआइ कार्यकर्ता सुभाष कुमार मित्तल की मांग पर शनिवार को प्रशासनिक टीम ने बागबेड़ा के बजरंग टेकरी में जांच की. […]

फेलिन में गिरा नीम का पेड़, कबूतर किसने फेंका नहीं मालूम (ऋषि 28)- टीम ने की मित्तल के मामलों की जांच, पूछताछ में ग्रामीणों ने कहावरीय संवाददाता, जमशेदपुरउपायुक्त कार्यालय के सामने 184 दिनों डटे रहे आरटीआइ कार्यकर्ता सुभाष कुमार मित्तल की मांग पर शनिवार को प्रशासनिक टीम ने बागबेड़ा के बजरंग टेकरी में जांच की. स्थानीय लोगों ने टीम को बताया कि फेलिन तूफान में नीम के पेड़ की टहनी अशोक प्रसाद के घर में गिरी थी. वहीं मित्तल के पानी निकासी के स्थान पर मरे कबूतर फेंकने के संबंध में लोग कुछ नहीं बता सके. इस दौरान शिकायतकर्ता सुभाष मित्तल मौजूद थे. जांच व बयान की वीडियो रिकार्डिंग की गयी. जांच टीम में एसअोआर बिंदेश्वरी तातमा, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता सुशील टुडू, सहायक वन संरक्षक एके गुप्ता, जमशेदपुर की सीडीपीअो संध्या रानी थी. मौके पर नाम पेड़ के आठ टुकड़े पाये गये, जिसे लोगों ने जल्द निष्पादित करने की मांग की. एसअोआर ने बताया कि श्री मित्तल ने चापाकल घर के अंदर कर लेने का आरोप लगाया था. जांच में पाया गया कि सरकारी चापाकल बाउंड्री या घर के अंदर नहीं है. जय अंबे महिला समिति की ओर से जन वितरण प्रणाली दुकान चलाने की बात जांच में सामने आयी. वहां एक आंगनबाड़ी केंद्र संचालित होना पाया गया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने पक्की नाली के निर्माण की मांग की.————————-नीम का पेड़ किस दिशा में गिरा नहीं बताया: मित्तलसुभाष मित्तल ने कहा कि लोगों ने फेलिन तूफान में नीम का पेड़ गिरने की बात कही, लेकिन पेड़ किस दिशा में गिरा था यह नहीं बता पाये. जन वितरण प्रणाली दुकान संचालन करने वाली जय अंबे महिला समिति की अध्यक्ष महेश निषाद की पत्नी पूनम निषाद, सचिव रमेश निषाद की पत्नी संतुरी देवी है. जब इन लोगों के नाम से पीडीएस दुकान है, तो उनका नाम बीपीएल सूची में कैसे है. एक ही परिवार के सदस्यों की महिला समिति कैसे दुकान का संचालन कर सकती है. नाली को दूसरी अोर कर जमीन बेची गयी. अब मैदान में नाली चालू कर वहां की जमीन बेचने का प्रयास किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें