वाइएन यादव समेत अन्य के खिलाफ लूटपाट व महिला के साथ अशोभनीय हरकत करने का एफआइआर दायर असंपािदत
वाइएन यादव समेत अन्य के खिलाफ लूटपाट व महिला के साथ अशोभनीय हरकत करने का एफआइआर दायर असंपािदतजमशेदपुर : सोनारी आदर्शनगर निवासी कृष्णा मजुमदार ने वाइएन यादव के खिलाफ महिला के साथ अशोभनीय हरकत करने, घर में घुसकर लूटपाट करने समेत तमाम आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर कर दिया है. इस मामले में आदर्श गृह […]
वाइएन यादव समेत अन्य के खिलाफ लूटपाट व महिला के साथ अशोभनीय हरकत करने का एफआइआर दायर असंपािदतजमशेदपुर : सोनारी आदर्शनगर निवासी कृष्णा मजुमदार ने वाइएन यादव के खिलाफ महिला के साथ अशोभनीय हरकत करने, घर में घुसकर लूटपाट करने समेत तमाम आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर कर दिया है. इस मामले में आदर्श गृह निर्माण समिति के सीइओ वाइएन यादव, उनके बेटे मनोज यादव समेत अन्य को आरोपी बनाया गया है. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गयी है. सोनारी आदर्शनगर निवासी कृष्णा मजुमदार ने बताया है कि वह आदर्शनगर में रहते है. उसने बताया है कि वह अपनी बेटी के घर गयी थी. उसी वक्त पांचवें तल्ला पर स्थित उसके फ्लैट में वाइएन यादव समेत अन्य लोग घुसे और उनके घर से सारे सामान लेकर चले गये. उनके खिलाफ लूटपाट करने का मुकदमा दायर किया गया है.