अखिल भारतीय जनसंघर्ष समिति की लट्टिी पार्टी
अखिल भारतीय जनसंघर्ष समिति की लिट्टी पार्टी जमशेदपुर. अखिल भारतीय जनसंघर्ष समिति ने रविवार को भुइंयाडीह ग्वाला पट्टी में लिट्टी पार्टी आयोजित की. जिसमें समिति के अध्यक्ष ए शर्मा व कांतिलाल ने कहा कि संघ किसी भी राजनीतिक पार्टी से संबंध नहीं रखता है. सभी पदाधिकारी मिलकर गरीब लड़की की शादी, रक्तदान शिविर, लावारिस लोगों […]
अखिल भारतीय जनसंघर्ष समिति की लिट्टी पार्टी जमशेदपुर. अखिल भारतीय जनसंघर्ष समिति ने रविवार को भुइंयाडीह ग्वाला पट्टी में लिट्टी पार्टी आयोजित की. जिसमें समिति के अध्यक्ष ए शर्मा व कांतिलाल ने कहा कि संघ किसी भी राजनीतिक पार्टी से संबंध नहीं रखता है. सभी पदाधिकारी मिलकर गरीब लड़की की शादी, रक्तदान शिविर, लावारिस लोगों को दाह संस्कार आदि सामाजिक कार्य करते हैं. मौके पर विनोद यादव, ननकी देवी, सारदा देवी, उषा, सुनीता देवी, संतोष आदि उपस्थित थे.