आठ अंचलों ने नहीं उपलब्ध करायी सूचना
आठ अंचलों ने नहीं उपलब्ध करायी सूचना -आरटीआइ कार्यकर्ता दिनेश महतो ने जमीन नामांतरण शिविर से संबंधित मांगी गयी सूचना जमशेदपुर. जिले के आठ अंचलों ने जमीन नामांतरण शिविर से संबंधित मांगी गयी सूचना उपलब्ध नहीं करायी. आरटीआइ कार्यकर्ता दिनेश महतो ने मुख्य सचिव को पत्र लिख कर इसकी शिकायत की है. पत्र में कहा […]
आठ अंचलों ने नहीं उपलब्ध करायी सूचना -आरटीआइ कार्यकर्ता दिनेश महतो ने जमीन नामांतरण शिविर से संबंधित मांगी गयी सूचना जमशेदपुर. जिले के आठ अंचलों ने जमीन नामांतरण शिविर से संबंधित मांगी गयी सूचना उपलब्ध नहीं करायी. आरटीआइ कार्यकर्ता दिनेश महतो ने मुख्य सचिव को पत्र लिख कर इसकी शिकायत की है. पत्र में कहा कि आरटीआइ के तहत बहरागोड़ा, पटमदा, मुसाबनी अंचल द्वारा जमीन नामांतरण शिविर से संबंधित जानकारी उपलब्ध करायी गयी लेकिन जमशेदपुर, बोड़ाम, घाटशिला, धालभूमगढ़, चाकुलिया, डुमरिया, गुड़ाबांधा व पोटका अंचल ने रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराया. श्री महतो ने दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है.