profilePicture

साकची में जीण माता महोत्सव कल

साकची में जीण माता महोत्सव कलआज संध्या निकलेगी भव्य शोभा यात्राजमशेदपुर. मां जीण भवानी का दशम् महोत्सव 11 एवं 12 जनवरी (सोमवार एव मंगलवार) को श्री जीण माता परिवार, जमशेदपुर द्वारा मनाया जायेगा. महोत्सव की सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं. महोत्सव में जीण मंगल पाठ, जीण चालीसा पाठ, माता का भव्य शृंगार, दिव्य अखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 7:46 PM

साकची में जीण माता महोत्सव कलआज संध्या निकलेगी भव्य शोभा यात्राजमशेदपुर. मां जीण भवानी का दशम् महोत्सव 11 एवं 12 जनवरी (सोमवार एव मंगलवार) को श्री जीण माता परिवार, जमशेदपुर द्वारा मनाया जायेगा. महोत्सव की सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं. महोत्सव में जीण मंगल पाठ, जीण चालीसा पाठ, माता का भव्य शृंगार, दिव्य अखंड ज्योति, विशाल संकीर्तन एवं छप्पन भोग प्रसाद का मुख्य आकर्षण होंगे. भजनों के बीच चुनड़ी उत्सव भी विशेष आकर्षण का केंद्र होगा. उक्त जानकारी जीण माता परिवार के अध्यक्ष बजरंग लाल अग्रवाल ने दी. आज साकची से निकलेगी शोभा यात्रसोमवार 11 जनवरी की संध्या 4 बजे से साकची शिव मंदिर से शुरू होकर काशीडीह, सीतारामडेरा होते हुए गोलमुरी विजय नगर स्थित श्री जीणमाता मंदिर तक शोभा यात्र निकलेगी. गोलमुरी मंदिर में निशान अर्पण के साथ शोभा यात्रा समाप्त होगी. शोभा यात्रा के दौरान भव्य आतिशबाजी भी होगी. निशान यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व पुरुष भक्त शामिल होंगे. कलाकार करेंगे भजनों की अमृत वर्षामां भवानी के चरणों में भजनों के माध्यम से मंगल पाठ की प्रस्तुति देने के लिए प्रसिद्ध कलाकार क्रमश: जीण धाम (राजस्थान) के पुजारी आनंद पराशर और सिलीगुड़ी के ललित पारिख को आंमत्रित किया गया है. वहीं संध्या में भजनों की प्रस्तुति के लिए कोलकाता के प्रसिद्ध कलाकार अरविंद सहल एवं लता सिंह आयेंगे.

Next Article

Exit mobile version