कार के धक्के से मां-बेटी घायल (मनमोहन)
कार के धक्के से मां-बेटी घायल (मनमोहन)-डिमना रोड स्थित मूनसिटी के पास हुई दुर्घटना-घायल महिला रेलकर्मी नया कोर्ट के पास की रहने वाली- अपनी बहन से मिलने डिमना रोड गयी थीसंवाददाता,जमशेदपुर डिमना रोड के मूनसिटी के पास अनियंत्रित कार ने स्कूटी सवार महिला रेलकर्मी को टक्कर मार दी जिससे स्कूटी सवार मां-बेटी गंभीर रूप से […]
कार के धक्के से मां-बेटी घायल (मनमोहन)-डिमना रोड स्थित मूनसिटी के पास हुई दुर्घटना-घायल महिला रेलकर्मी नया कोर्ट के पास की रहने वाली- अपनी बहन से मिलने डिमना रोड गयी थीसंवाददाता,जमशेदपुर डिमना रोड के मूनसिटी के पास अनियंत्रित कार ने स्कूटी सवार महिला रेलकर्मी को टक्कर मार दी जिससे स्कूटी सवार मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गयी. जरमा सेवा की गाड़ी से दोनों को एमजीएम अस्पताल लाया गया. घायलों में महिला रेलकर्मी उमा बनिक और उनकी बेट मुनमुन बनिक शामिल हैं. घटना रविवार की शाम करीब छह बजे घटी. उमा बनिक ने बताया कि वह नया कोर्ट के पास रहती हैं. रविवार को अपनी बेटी के साथ डिमना चौक के पास अपनी बहन के घर गयी थी. लौटने के दौरान कार ने धक्का मार दिया. घटना के बाद चालक फरार हो गया.