जेएचआरसी : रोटी बैंक शुरू करने को लेकर बैठक, मनमोहन 9

जेएचआरसी : रोटी बैंक शुरू करने को लेकर बैठक, मनमोहन 9जमशेदपुर. जेएचआरसी ने रविवार को जुबिली पार्क में बैठक कर संस्था द्वारा शुरू किये जा रहे रोटी बैंक की रूपरेखा तैयार की. जेएचआरसी प्रमुख मनोज मिश्रा ने बताया कि रोटी बैंक की शुरुआत 15 जनवरी से होगी. प्रथम चरण में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 8:18 PM

जेएचआरसी : रोटी बैंक शुरू करने को लेकर बैठक, मनमोहन 9जमशेदपुर. जेएचआरसी ने रविवार को जुबिली पार्क में बैठक कर संस्था द्वारा शुरू किये जा रहे रोटी बैंक की रूपरेखा तैयार की. जेएचआरसी प्रमुख मनोज मिश्रा ने बताया कि रोटी बैंक की शुरुआत 15 जनवरी से होगी. प्रथम चरण में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से रोटी व सब्जी संग्रहित कर साकची गोलचक्कर व शहर के अन्य जगहों पर सड़कों पर रह रहे गरीबों के बीच वितरित की जायेगी. रोटी बैंक का उद्देश्य शहर में भिखारी, अनाथ, बेसहारा व फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को भोजन उपलब्ध कराना है. इसके इसके लिए संस्था के लोग शाम 6 से 7 बजे तक रोटी सब्जी संग्रह कर वितरण करेंगे. बैठक में जगन्नाथ महंती, सलावत महतो, किशोर वर्मा, जसंवत सिंह, ऋषि गुप्ता आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version