ब्राह्मणों के हक के लिए होगी आर-पार की लड़ाई

ब्राह्मणों के हक के लिए होगी आर-पार की लड़ाईब्राह्मण युवा शक्तिसंघ ने की घोषणाजमशेदपुर : ब्राह्मण युवा शक्ति संघ अब ब्र्राह्मणों की निरंतर हो रही अनदेखी के ख़िलाफ़ एवं अपने सामाजिक अधिकार को पाने के लिए आर-पार की लड़ाई लड़े़गा. संघ के प्रमुख विश्वजीत पांडेय ने रविवार को मानगो राजस्थान भवन में आयोजित ब्रह्म गर्जना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 8:18 PM

ब्राह्मणों के हक के लिए होगी आर-पार की लड़ाईब्राह्मण युवा शक्तिसंघ ने की घोषणाजमशेदपुर : ब्राह्मण युवा शक्ति संघ अब ब्र्राह्मणों की निरंतर हो रही अनदेखी के ख़िलाफ़ एवं अपने सामाजिक अधिकार को पाने के लिए आर-पार की लड़ाई लड़े़गा. संघ के प्रमुख विश्वजीत पांडेय ने रविवार को मानगो राजस्थान भवन में आयोजित ब्रह्म गर्जना सभा को संबोधित करते हुए उक्त बात कही. उक्त कार्यक्रम में सभी भाषावाद एवं प्रांत वाद को किनारे रखते हुए सभी ब्राह्मणों को एक मंच पर लाने का प्रयास किया गया जिसमें टेल्को, गोलमुरी, बिरसानगर, बर्मामाइंस, आदित्यपुर, मानगो, जुगसलाई बिष्टुपुर एवं साकची के ब्राह्मणों की उपस्थिति रही. ब्राह्मणों के अस्तित्व पर मंडरा रहे काले बादल विषय उक्त ब्रह्मगर्जना समारोह में मौजूद अतिथियों ने अपने वक्तव्य रखें और समाज के सभी युवाओं को एकजुट होने का आह्वाहन किया गया. त्रिपुरा झा ने कहा की ब्राह्मणों की एकजुटता को समाज के बुद्धिजीवी अन्यथा न लें, योजन को अप्पू तिवारी, डॉ कल्याणी मिश्रा, विपिन झा, सीपी शर्मा, विनीता मिश्रा व सीपी शुक्ला ने भी किया. कार्यक्रम का संचालन गोविंदपुर क्षेत्रीय प्रभारी आनंद पांडेय व धन्यवाद ज्ञापन संघ के अखिल पांडेय ने किया.

Next Article

Exit mobile version