मुख्यमंत्री के घर से 100 गज की दूरी पर तीन दुकान के ताले टूटे फोटो हैरी

मुख्यमंत्री के घर से 100 गज की दूरी पर तीन दुकान के ताले टूटे फोटो हैरीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमुख्यमंत्री रघुवर दास के घर से 100 गज की दूरी पर (एग्रिको सिग्नल) बीती रात चोरों ने तीन दुकानों के ताले तोड़ कर चोरी कर ली. दुकानदारों ने इसकी जानकारी सिदगोड़ा पुलिस को दे दी. पुलिस शुरुआत में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 8:50 PM

मुख्यमंत्री के घर से 100 गज की दूरी पर तीन दुकान के ताले टूटे फोटो हैरीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमुख्यमंत्री रघुवर दास के घर से 100 गज की दूरी पर (एग्रिको सिग्नल) बीती रात चोरों ने तीन दुकानों के ताले तोड़ कर चोरी कर ली. दुकानदारों ने इसकी जानकारी सिदगोड़ा पुलिस को दे दी. पुलिस शुरुआत में आवेदन लेने से इनकार कर रही थी. मगर शाम में आवेदन ले लिया. चोरों ने पेपर , पान और चाय दुकान को निशाना बनाया. पेपर दुकानदार सुधीर शर्मा ने बताया कि वह 10 नंबर बस्ती पदमा रोड में रहता है्. उनकी दुकान से चोर 30 पेपर बंडल ले गये, जिसकी कीमत 3500 रुपये बतायी गयी है. वहीं दूसरी घटना में चोरों ने गोलमुरी लोहार लाइन निवासी अजय कुमार की दूध दुकान का ताला तोड़कर नकद चार सौ रुपये, सिगरेट 15 पैकेट तथा चार पैकेट बिष्कुट की चोरी की. तीसरी घटना में विश्वनाथ तंतूबाई की चाय दुकान से चोरों ने नकद 12 सौ रुपये, 10 पैकेट सिगरेट, पान पराग व अन्य गुटका की चोरी की.

Next Article

Exit mobile version