profilePicture

चत्रिांकन में संटू दास प्रथम

चित्रांकन में संटू दास प्रथम (फोटो गोविंदपुर 1,2,3)श्लोक टेक्निकल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट ने आयोजित की प्रतियोगितालाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरगोविंदपुर के विवेकनगर में श्लोक टेक्निकल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की ओर से रविवार को चिंत्राकन प्रतियोगिता आयोजित की गयी़ इसमें विवेक विद्यालय, हिलटॉप स्कूल, गुलमोहर स्कूल, चिन्मया विद्यालय, संत जोवियर्स पब्लिक स्कूल, लोयोला स्कूल, सनराइज इंगलिश स्कूल, सरदार वल्लभ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 8:50 PM

चित्रांकन में संटू दास प्रथम (फोटो गोविंदपुर 1,2,3)श्लोक टेक्निकल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट ने आयोजित की प्रतियोगितालाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरगोविंदपुर के विवेकनगर में श्लोक टेक्निकल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की ओर से रविवार को चिंत्राकन प्रतियोगिता आयोजित की गयी़ इसमें विवेक विद्यालय, हिलटॉप स्कूल, गुलमोहर स्कूल, चिन्मया विद्यालय, संत जोवियर्स पब्लिक स्कूल, लोयोला स्कूल, सनराइज इंगलिश स्कूल, सरदार वल्लभ भाई पटेल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया़ प्रतियोगिता में संटू दास को प्रथम, तन्नु कुमारी व डॉली दास को तृतीय पुरस्कार मिला. विजेताअों को जिला परिषद सदस्य सुनीता साह व अन्य अतिथियों ने पुरस्कृत किया. इस अवसर पर राकेश कुमार, रमेश अग्निहोत्री, बबिता, ममता समेत अन्य उपस्थित थे. \\\\B

Next Article

Exit mobile version