बागबेड़ा कायस्थ परिवार ने नरवा में मनाया वनभोज(फोटो कायस्थ पिकनिक के नाम से)
बागबेड़ा कायस्थ परिवार ने नरवा में मनाया वनभोज(फोटो कायस्थ पिकनिक के नाम से)जमशेदपुर. बागबेड़ा मंडल कायस्थ महापरिवार की अोर से रविवार को नरवा माइंस पिकनिक स्पॉट पर वनभोज किया गया. मौके पर संगठन को मजबूत करने पर चर्चा हुई तथा इसके लिए जल्द कार्यक्रम आयोजित करने की सहमति बनी. वनभोज इन आउट, रेसिंग चेयर, डांस […]
बागबेड़ा कायस्थ परिवार ने नरवा में मनाया वनभोज(फोटो कायस्थ पिकनिक के नाम से)जमशेदपुर. बागबेड़ा मंडल कायस्थ महापरिवार की अोर से रविवार को नरवा माइंस पिकनिक स्पॉट पर वनभोज किया गया. मौके पर संगठन को मजबूत करने पर चर्चा हुई तथा इसके लिए जल्द कार्यक्रम आयोजित करने की सहमति बनी. वनभोज इन आउट, रेसिंग चेयर, डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बच्चों के इन-आउट में अनिता को विजेता, डांस में रूद्रा सिन्हा, आयुष्ना, दीप्ति विजेती बनी. महिलाअों रेसिंग चेयर प्रतियोगिता में अनुपमा श्रीवास्तव प्रथम, प्रियंका को द्वितीय, कविता को तृतीय पुरस्कार मिला. बतौर मुख्य अतिथि कायस्थ महापरिवार(महिला) की केंद्रीय महासचिव प्रीति सिन्हा मौजूद थी. इस अवसर पर बसंत श्रीवास्तव, संजय सहाय, मीना प्रसाद, मनोज श्रीवास्तव, राजेश कुमार, लता श्रीवास्तव, सुनील सिन्हा, प्रमोद सिन्हा, विक्रांत, राजेश्वर श्रीवास्तव, प्रवीण श्रीवास्तव समेत परिवार के काफी संख्या में लोग सदस्य शामिल हुए.